NEET पेपर लीक पर सबसे बड़ी खबर, सरकार ने माना- पेपर लीक हुआ, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

NEET UG पेपर लीक मामले में जहां एक ओर CBI जांच चल रही है वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में भी लगातार सुनवाईयां चल रही है, क्या हुआ कोर्ट में आगे आप भी पढ़िए.

NEET Paper Leak Case Update News : नीट यूजी पेपर लीक मामले की सुनवाई 8 जुलाई यानी आज सोमवार से सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो गई. NEET पेपर रद्द करने की जिन छात्रों ने मांग की है उनके वकीलों ने कोर्ट में दलील दी है कि 5 मई को हुए परीक्षा के 14 जून को रिजल्ट आने वाला था जबकि ऐसा नहीं हुआ ये रिजल्ट 4 जून को ही आ गया.

परीक्षा से एक दिन पहले टेलीग्राम चैनल पर अपलोड हुआ था पेपर !

छात्रों के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि जिस दिन पेपर होने थे उससे एक दिन पहले एक टेलीग्राम चैनल पर पेपर से संबिधत जानकारी औऱ आंसर शीट अपलोड कर दी गई थी.

दलील में आगे कहा गया

.NEET पेपर लीक कराने वाली ऐजेंसी ने भी माना है कि कई छात्रों को पेपर के दौरान गलत पेपर दिए गए थे

.ऐसे ही कई मामले देश भर से सामने आए हैं कि जहां पर ये पाया गया है कि नीट के पेपर लीक हुए थे.

.बिहार से हुई गिरफ्तारी, पटना में इस मामले में FIR भी दर्ज हुई है.

कोर्ट ने वकील से पूछा कितने छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिले ?

कोर्ट के सवाल पूछे जाने पर वकीलों ने कहा कि जिन 67 बच्चों ने 720 में से 720 नंबर हासिल किए हैं उनमें से 6 छात्र एक ही सेंटर से थे उनमें से एक भी छात्र को ग्रेस मार्क्स नहीं मिले है. जबकि इतिहास में पहले ऐसा कबी नहीं हुआ कि दो या तीन से ज्यादा छात्रों ने पूरे नंबर पाए हो.

.2 सेंटरों के 1563 ऐसे बच्चे थे, जिनको ग्रेस मार्क्स मिले हैं जिसमें से 6 बच्चों के 720 में से 720 अंक मिले हैं

सरकार ने क्यों माना कि NEET के पेपर हुए हैं लीक?

कोर्ट में सरकार का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट में माना कि पेपर लीक हुआ है. सरकार की ओर से दलील दी गई है कि पटना से ऐसी शिकायत आई जहां पेपर लीक का आरोपी गिरफ्तार हो चुका है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.