क्या मैनपुरी में छिपा है हाथरस में सत्संग करने वाला भोले बाबा ? आखिर क्या है इसकी सच्चाई ?
कहां है हाथरस सत्संग का कथावाचक बाबा भोले, क्या आने वाले दिनों में पुलिस इस कथावाचक बाबा को पड़ने में कामयाब होगी या फिर कुछ माजरा देखने को मिलेगा, नीचे वीडियो में देखें जर्नलिस्ट अर्पित चतुर्वेदी ने क्या कुछ बताया.
हाथरस सत्संग के चालक आरोपी साकार विश्व हरि के नाम से मसहूर भोले बाबा के मैनपुरी में छिपे होने की खबर है, कहा जा रहा है कि हाथरस में सत्संग के बाद हुए भगदड़ में मौतों को देखते हुए बाबा ने मैनपुरी में आकर शरण ली है. जर्नलिस्ट इंडिया की टीम को मेनपुरी से मिल रही खबरों की मानें तो साकार विश्व हरि के नाम से मसहूर भोले बाबा ने राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट के आश्रम में शरण ली है, भोले बाबा ने मैनपुरी पहुंचकर एक सत्संग स्थल पर शरण ली है. आपको बता दें कि हाथरस में सतसंग करने वाले बाबा भोले हादसे के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं.