Sonakshi & Zaheer Wedding: ‘सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव-जिहाद, अब बिहार में घुसने नहीं देंगे’
Sonakshi Sinha Will 'Not Be Allowed To Enter Bihar says Hindu Shiv bhavani sena
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding News Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. 23 जून को दोनों शादी के बंधन में बध गए। एक ओर जहां इस Newly Wed Couple को लोग बधाइयां देते नहीं थम रहे हैं, तो वहीं अब सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर बवाल भी खड़ा हो गया है. इस शादी का बिहार की राजधानी पटना में विरोध होना शुरू हो गया है. जहां पटना में हिंदू शिव भवानी सेना की ओर से शादी के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में लिखा है कि सोनाक्षी सिन्हा को बिहार में घुसने नहीं देंगे.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद
हिंदू शिव भवानी सेना ने अपने इन पोस्टरों में लव जिहाद का भी जिक्र किया. उनका कहना है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली है. इतना ही नहीं, पोस्टर पर सोनाक्षी के पिता और बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस शत्रुघ्न सिन्हा, उनके बेटे और उनके घर रामायण का भी जिक्र हुआ है. लिखा गया है कि शत्रुघ्न सिन्हा जी शादी के फैसले पर पुनर्विचार करें, नहीं तो अपने बेटे लव और कुश अपने घर रामायण का नाम तुरंत बदल दें. बता दें कि सोनाक्षी सिंहा बिहारी बाबू और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं. सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी का विरोध कर रहे हिंदू शिव भवानी का कहना है कि ये हिंदू धर्म का अपमान हो रहा है. पोस्टर में शत्रुघ्न सिन्हा की तस्वीर के साथ सोनाक्षी और जहीर इकबाल की तस्वीर भी लगाई गई है.
धर्म नहीं बदलेंगी सोनाक्षी सिन्हा
बताते चले कि 7 साल के रिलेशनशिप के बाद 23 जून 2024 को सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई में बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में जहीर इकबाल से सिविल मैरिज की है. जिसके बाद कपल ने मुंबई के दादर में स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पार्टी की. दोनों ने 23 जून को शादी इसलिए की, क्योंकि इसी दिन 7 साल पहले दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ था. शादी और रिसेप्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शादी के बीच ऐसी खबरें भी निकलकर सामने आईं कि सोनाक्षी सिन्हा अपना धर्म बदलेंगी. खबरें चल रही थीं कि एक्ट्रेस शादी के लिए इस्लाम को कबूल करने वाली हैं. हालांकि, जहीर इकबाल के पिता इकबाल रत्नासी ने इन सभी खबरों का खंडन करते हुए इसे अफवाह बताया है. साथ ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि सोनाक्षी शादी के बाद अपना धर्म नहीं बदलेंगी.