उत्तराखंड में सभी पार्टियों ने मैदान में उतारे उम्मीदवार, तेज हुआ चुनावी शोर

उत्तराखंड न्यूज : उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर सभी ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. अब उत्तराखंड में चुनावी शोरगूल तेज हो गई है, उत्तराखंड में 28 मार्च को नामांकन भरने की आखिरी तारीख है, और 30 मार्च तक नामों की वापसी हो सकती है.

उत्तराखंड में किस पार्टी ने किन उम्मीदवारों को कहां से चुनावी मैदान में उतारा है आपको बताते हैं,

हरिद्वार लोकसभा सीट

बीजेपी – पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कांग्रेस हरीश रावत के बेटे वीरेन्द्र सिंह रावत, बसपा भावना पांडे, यूकेडी मोहन असवाल

गढ़वाल लोकसभा सीट

बीजेपी- अनिल बलूनी, कांग्रेस- गणेश गोदियाद, यूकेडी- आशुतोष नेगी, बसपा- धीर सिंह बिष्ट

टिहरी लोकसभा सीट
माला राज्यलक्ष्मी शाह, कांग्रेस- सजोत सिंह गुनसोला, बसपा- नेम चंद छुरियाल, निर्दलीय- बॉबी पवार

नैनिताल लोकसभा टीट

बीजेपी- अजय भट, कांग्रेस- प्रकाश जोशी, यूकेडी- शिव सिंह रावत

अल्मोड़ा लोकसभा सीट

बीजेपी- अजय टम्टा, कांग्रेस- प्रदीप टम्टा, यूकेडी- अर्जुन देव, बसपा-नारायण राम.

अब देखना ये होगा कि उत्तराखंड की जनता किसको संसद में पहुंचाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.