लोकसभा चुनाव 2024 का क्या है 12 बजे तक का रूझान, किसको कितनी सीटें ?
लोकसभा चुनाव 2024 के रूझानों में NDA बहुमत की ओर दिख रही है, INDIA गठबंधन भी इस बार अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है
Journalist India : Lok sabha Election 2024 Update : लोकसभा चुनाव 2024 के 12 बजे तक के रूझानों में NDA एक बार फिर सरकार बनाती हुई नजर आ रही है, रूझानों में INDIA गठबंधन भी इस बार अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है, यूपी में समाजवादी पार्टी भाजपा के लिए परेशानी खड़ी करती हुई दिख रही है. 12 बजे तक रूझानों पर नजरें डालें तो NDA को 280+ और India Alliance को 240+ सीटें आती नजर आ रही हैं साथ ही अन्य दलों को 15+ सीटें मिलती दिख रही है.
आगे रिजल्ट क्या रहते हैं Journalist India की टीम आपको पल-पल की अपडेट देती रहेगी