Loksabha Chunav 2024: आजाद भारत का दूसरा सबसे लंबा चुनावी शेड्यूल, 1951-52 के बाद 2024 का इलेक्शन क्यों है खास?
Lok Sabha Election 2024 schedule and chunav interesting facts
Interesting facts about Lok Sabha elections
Lok Sabha Election 2024 Schedule: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हर पार्टी चुनाव प्रचार में जोरों शोरों से जुटी है. भारत की कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. 19 अप्रैल से एक जून के बीच ये चुनाव होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. 2024 का चुनावी शेड्यूल करीब 46 दिनों तक का है.
भारत में इतिहास में सबसे लंबा और सबसे छोटा चुनाव
2024 के चुनाव की खास बात ये है कि ये चुनावी शेड्यूल 1951-52 के बाद दूसरी सबसे लंबी चुनावी प्रक्रिया है. आजादी के बाद हुए 1951-52 में लोकसभा के आम संसदीय चुनाव तकरीबन चार महीने से ज्यादा समय तक चले थे। 1951-52 का चुनाव भारत के इतिहास की सबसे लंबी प्रक्रिया में हुआ था। वहीं, आम चुनाव के लिए सबसे छोटी मतदान की प्रक्रिया साल 1980 में रही थी, ये केवल चार दिनों तक ही चले थे।
7 चरणों में होंगे 2024 के चुनाव
देश में कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होने हैं, जो कि 1 जून तक सात चरणों में पूरे होंगे। जिसके बाद वोटों की गिनती 4 जून को होगी। अगर हम आजादी के बाद चुनावी शेड्यूल पर नजर डालें तो भारत के इतिहास में इस बार 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव दूसरा सबसे लंबा इलेक्शन प्रॉसेस माना जा रहा है। वहीं अगर हम सबसे छोटी चुनावी प्रॉसेस की बात करें तो आम चुनाव के लिए सबसे छोटी चुनावी शेड्यूल या वोटिंग टाइमिंग 1980 में हुई थी जो मात्रा चार दिनों में ही पूरी हो गई थी.
पहला चरण
19 अप्रैल : 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर मतदान
दूसरा चरण
26 अप्रैल : 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीट पर मतदान
तीसरा चरण
सात मई: 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग
चौथा चरण
13 मई: 10 राज्यों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग
पांचवां चरण
20 मई: 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग
छठां चरण
25 मई: 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग
सातवां और अंतिम चरण
1 जून: 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
ये भी पढ़ें: https://journalistindia.com/election-2024/congress-manifesto-2024/05/04/2024/