लखीमपुर के धौरहरा से बसपा प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी ने दाखिल किया नामांकन, रोमांचक है मुकाबला

Lakhimpur Khiri Election 2024 News : लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार 20 अप्रैल को नामांकन के तीसरे दिन 29_धौरहरा संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी BSP ( बीएसपी) से श्याम किशोर अवस्थी (Shyam Kishor Awasthi) ने अपना नामांकन पत्र दो सेट में दाखिल किया। श्याम किशोर अवस्थी ने नामांकन के बाद Journalist India  से बात करते हुए कहा कि मैं 10 सालों से धौरहरा लोकसभा में लगातार जनता के लिए काम कर रहा हूं और मुझे जिस तरह से धौरहरा के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है मुझे आशा है कि हम सब मिलकर धौरहरा में बदलाव लाएंगे. धौरहारा लोकसभा सीट इस समय यूपी की हॉट सीटों में से एक है. यहा बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरूण वर्मा का सीधा मुकाबला बसपा के श्याम किशोर अवस्थी और सपा के आन्नद भदौरिया से है. इस सीट के जातीय समीकरणों के चलते इस बार मुकाबला रोमांचक बना हुआ है. उधर नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात रहा। निर्वाचन आयोग ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 25 हजार रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रत्याशी के लिए साढ़े 12 हजार रुपये जमानत राशि रखी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.