कांग्रेस का घोषणापत्र देश की एकता-अखंडता के लिए खतरा? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आरोपों में कितना दम.
बीजेपी कांग्रेस के घोषणापत्र पर लगातार सवाल उठा रही है, बीजेपी के नेता चुनावी मंचों से लगातार कांग्रेस को घेर रही है
Journalist India : Election 2024 News : कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र को लेकर चौतरफा घिरती जा रही है, अब राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के घोषणापत्र को देश की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक बताया है, अपने ट्वीटर यानी X अकाउंट पर पोस्ट एक वीडियो में राजनाथ सिंह ये आरोप लगाते दिख रहे हैं, वीडियो पोस्ट के कैप्शन में राजनाथ सिंह ने लिखा है कांग्रेस मैनिफेस्टो में सरकारी नौकरियों में religious minorties के लिए reservation का संकेत दिया है, जो यदि लागू किया, तो उसमें Armed Forces को भी इसके दायरे में लिया जा सकता है। यह देश की एकता-अखंडता को प्रभावित करने वाला विचार है। यह इस देश के लिए बहुत भयावह स्थिति होगी।
राजनाथ सिंह ने कहा कि 2006 में जब कांग्रेस द्वारा गठित सच्चर कमेटी ने रिपोर्ट दी थी तब भी उस रिपोर्ट में भारतीय सेना में मजहब के आधार पर सेना में काउंटिंग कराने का एक सुझाव दिया था जिसका उस समय भी बीजेपी ने विरोध किया था, राजनाथ सिंह ने कहा कि आप ये सोच सकते हैं हमारी सेना में कौन किस मजहब का है क्या इसके आधार पर गणना होगी, आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला था, राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि वो जानते हैं कि कांग्रेस का चेहरा ऐसा ही है, वो इस देश के हर संस्था, हर व्यवसाय को बांटना चाहती है. भारती जनता पार्टी ने हर समय इसका पूरजोर विरोध किया है और हमेशा इसका डटकर विरोध करेंगे.
राजनाथ सिंह ने फिर आरोप लगाया है कि इस बार फिर कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में अल्पसंख्कों के लिए आरक्षण का संकेत दिया है, अगर ऐसा मेनीफेस्टो लागू किया गया तो वो सेना को भी इसके दायरे में ले सकता है, ये देश की एकता और अखंडता को प्रभावित करने वाला विचार है इससे मैं समझता हूं कि देश वासियों को सजग रहने की जरूरत है, राजनाथ सिंह ने सवाल पूछा कि क्या ऐसी सिचवेसन देश के लिए भयाहव स्थिति पैदा नहीं करेगी, इस पर भी हमें विचार करने की जरूरत है. अपने भाषण में राजनाथ सिंह ने सैम पित्रोदा को भी घेरा है.