पश्चिम बंगाल में तालाब में फैंके गए EVM और VVPT, वोटिंग के बीच तनाव
आखिर बंगाल में ही ऐसा क्यों होता है? चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान ऐसी हिंसा करने वाले लोगों को इतनी हिम्मत कौन देता है औऱ हमेशा आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर ही क्यों लगते है ?
Journalist India : पश्चिम बंगाल फिर विवादों में आ गया है, यहां वोटिंग के दौरान EVM और VVPT को तालाब में फेंकने की खबर है, कहा जा रहा है कि दक्षिण 24 परगना के कुलताई बूथ संख्या 40, 41 पर ऐसी घटनाएं हुई हैं, आरोप है कि मतदान कर रहे मतदाताओं को टीएमसी कार्यकर्ताओं औऱ समर्थकों ने धमकाया जिससे गुस्साई भीड़ ने ईवीएम और वीवीपैड को तालाब में फेंक दिया.
मतदाताओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाए आरोप?
यहां मतदाताओं ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें मतदान करने से रोका जा रहा है, जो लोग टीएमसी को समर्थन नहीं दे रहे हैं उन्हें धमकी दी जा रही है. जिससे मतदान प्रभावित हो रहा है. इससे पहले भी आपने देखा होगा कि जब भी बंगाल में चुनाव हुए हैं वहां टीएमसी कार्यकर्ता हमेशा मतदान को रोकने या प्रभावित करने के लिए हिंसा पर उतारू हो जाते हैं.
मतदान में बाधा डाल रहे दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज
मतदान के बीच बाधा डाल रहे उपद्रवियों पर पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग कार्रवाई करने की बात कर रहा है, कहा जा रहा है कि मामले में कई दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और कई हिरासत में हैं. कुछ की पहचान की जा रही है।