चन्द्रबाबू नायडू चौथी बार बने आंध्र प्रदेश के CM, पवन कल्याण डिप्टी CM

Andra Pradesh News - Chandrababu Naidu Oath Ceremony

Andra Pradesh News – Chandrababu Naidu Oath Ceremony

Journalist India : तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) नेता चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं. चन्द्रबाबू के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वहीं अभिनेता चिरजीवी के छोटे भाई और दक्षिण के सुपर स्टार पवन कल्याण को डिप्टी सीएम बनाया गया है. पवन कल्याण जनसेना पार्टी के संस्थापक हैं. पवन कल्याण पिथापुरम विधानसभा सीट से विधायक बने हैं. चन्द्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा में 175 सीटें हैं.

आंध्र प्रदेश कैबिनेट में कौन कौन हैं नए मंत्री पूरी लिस्ट

चन्द्रबाबू नायडू ( सीएम )

कोनीडेल पवन कल्याण ( डिप्टी सीएम )

कुल्लु रविन्द्रना

देन्दल मनोहर

किंजरापु अच्छे नायडू

पी नारायण

निम्मल रामानायडु

सत्यकुमार यादवॉ

वंगलपुडी अनिता

कुलुसु पार्थसारधी

अनम रामनारायण रेड्डी

एन.एम.डी.फारुक

डोला बलवीरंजनेय स्वामी,

गुट्टीपट्टी रवि

पयावल्लु केशव

अंगनी सत्यप्रसाद,

कंदुल दुर्गेश

बीसी जनार्दन रेड्डी

गुम्मडी संध्या

अस.सवित्थम

टीजी भरत

वसंतमशेट्टी सुभाष

मण्डीपल्ली राम प्रसाद

नारा लोकेश

कुण्डपल्ली श्रीनिवास

Leave A Reply

Your email address will not be published.