यूपी बोर्ड परिक्षाओं के नतीजे घोषित, कितने प्रतिशत रहा रिजल्ट, कौन रहा टॉपर ?
Journalist india : 10th 12th Result News
यूपी बोर्ड की परिक्षाओं का रिजल्ट जारी हो गया है, इस साल 10वीं क्लास में 89.55% छात्र पास हुए हैं, इनमें 86.05 प्रतिशत लड़के और 93.40 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं. वहीं 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो इस साल का रिजल्ट 82.60 प्रतिशत रहा, जिसमें 77.78% लड़के तो 88.42% लड़कियां शामिल हैं. आप ये रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं.
कौन रहा इस साल का टॉपर ?
यूपी बोर्ड में इस बार हाईस्कूल के टॉपर की बात करें तो सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. तो वहीं सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने इंटरमीडिएट में 97.80 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है.
यूपी बोर्ड 2024 के हाईस्कूल टॉपरों की लिस्ट
प्राची निगम (सीतापुर)
दीपिका सोनकर- (फतेहपुर)
नव्या सिंह- (सीतापुर)
स्वाति सिंह- (सीतापुर)
दीपांशी सिंह सेंगर- (जालौन)
अर्पित तिवारी- (प्रतापगढ)
वैष्णवी- (सीतापुर)
इशिका- (जालौन)
राज सिंह- (प्रयागराज)
दीपिका देवी- (फतेहपुर)
यूपी बोर्ड 2024 के इंटरमीडिएट टॉपरों की लिस्ट
शुभम वर्मा- (सीतापुर)
विशु चौधरी- (बागपत)
काजल सिंह- (अमरोहा)
राज वर्मा – (सीतापुर)
कशिश मौर्या- (सीतापुर)
चार्ली गुप्ता– (सिद्धार्थनगर)
सुजाता पांडेय- (देवरिया)
शीतल वर्मा- (सीतापुर)
कशिश यादव- (रायबरेली)
आदित्य कुमार- (कानपुर)