मोदी-ट्रंप की मुलाकात से भारत को क्या मिला ?

Journalist Rakesh Tripathi : Editor's Pick में आज मेंरे साथ देखिए मोदी-ट्रंप की मुलाकात का पूरा विश्लेषण

Modi-Trump Meeting What did India Get : अब जब मोदी अमेरिका के दौरे से वापस लौट चुके हैं, वक्त है ये देखने का कि उनके दौरे से भारत को क्या फायदा हुआ। शुरुआत करते हैं मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की खबर से। आतंकी तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की कि उनके प्रशासन ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के एक प्रमुख आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत को प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक आतंकी राणा फिलहाल अमेरिका की एक जेल में बंद है। आतंकी डेविड कोलमैन हेडली से उसका गहरा नाता है, जो एक पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी है और हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। यानी एक बात साफ है कि अगले चार साल तक ट्रम्प आतंकवाद पर भारत का साथ देते रहेंगे। ये मोदी और भारत दोनों के लिए एक बड़ी बात है।

पूरी खबर देखने के लिए हमारे सहयोगी The Indian Diaries पर क्लिक करें.

https://youtu.be/suZNg1-KUBs

डोनाल्ड ट्रंप ने ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ का ऐलान

दूसरी खास बात रेसिप्रोकल टैरिफ की। मोदी-ट्रम्प मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब कुछ ही घंटे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ का ऐलान किया था। मतलब जो देश अमेरिका से आने वाले सामानों पर जितना ड्यूटी लगाएगा, टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उसी तरह उस देश से आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाएगा। टैरिफ के मुद्दे पर ट्रंप की आक्रामकता से भारत भी अछूता नहीं रहेगा। ट्र्म्प ने दी के मुंह पर कह भी दिया कि अमेरिकी सामानों पर भारत पहले ही बहुत ज्यादा ड्यूटी लगाता है।

दोनों देशों के बीच व्यापार:किसको क्या मिला ?

तीसरी बात दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार की। मोदी-ट्रंप मुलाकात के एजेंडे में व्यापार भी काफी ऊपर रहा। दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुना करके 500 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए दोनों देश बहुत जल्द अहम ट्रेड अग्रीमेंट को अंतिम रूप देने वाले हैं। आने वाले दिनों में अमेरिका से तेल और गैस की खरीद भी बढ़ेगी।

एफ-35 बेचने को तैयार अमेरिका

चौथी बड़ी बात प्रेसिडेंट ट्रम्प का वो दावा है जिसें उन्होंने कहा है कि वे  भारत को एफ-35 लड़ाकू जहाज देने को तैयार हैं। आपको बता दें कि इस लड़ाकू विमान का निर्माता लॉकहीड मार्टिन का दावा है कि ये दुनिया का सबसे बढ़िया लड़ाकू विमान है। इसकी खासियत इसकी स्टेल्थ टेक्नीक है जिसकी वजह से इसे राडार पर पकड़ना बहुत मुश्किल होता है। अमेरिका के अलावा, उसके मित्र देश जैसे यूनाइटेड किंगडम (यूके), इजराइल, ऑस्ट्रेलिया जैसे 15 देश फिलहाल इन लड़ाकू जहाज़ों का इस्तेमाल करते हैं।

कई खामियां हैं एफ-35 में

लेकिन विशेषज्ञ बताते हैं कि एफ-35 लड़ाकू जहाज़ में कई खामियां हैं और जिन लड़ाकू जहाजों पर खुद पेंटागन सवाल उठा चुका हो, एलन मस्क भी उसे बेकार बता चुके हैं। तो उसे हम क्यों ले लें। हालांकि ये एक फिफ्थ जेनरेशन स्टेल्थ जहाज है और इसे लेने के बाद भारत स्टेल्थ क्लब में शामिल ज़रूर हो जाएगा।

इस मुलाकात पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?

जानकार बताते हैं कि F-35 विमानों में ज्यादातर समस्याएं विमान की जटिलता के कारण हैं। F-35 बहुत ज्यादा मात्रा में डेटा प्रोसेस करता है, जो पायलटों के लिए बहुत ज्यादा परेशानी भरा हो सकता है। इसके अलावा, इसके कई महत्वपूर्ण सिस्टम में अक्सर खराबी आ जाती है। पेंटागन की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि यह लड़ाकू विमान अपने ऑपरेशन क्षमता को पूरा नहीं कर पा रहा। पेंटागन की रिपोर्ट में बताया गया है कि एफ-35 में 65 ऑपरेशनल खामियां हैं।

कबाड़ हें क्यों बेच रहा है अमेरिका ?

तो आखिर अमेरिका अपना कबाड़ हें क्यों बेच रहा है। दरअसल लॉकहीड मार्टिन जैसी कई बड़ी विमान बनाने वाली कंपनियों का अमेरिकी सरकार पर दबाव रहता है कि वे इसे इस्तेमाल करें और मित्र देशों पर दबाव भी डालें कि वे भी इसे खरीदें। इसकी भी वजह सुन लीजिए। अमेरिका के कई बड़े नेताओं के इसमें पैसे भी लगे रहते हैं। इसीलिए दबाव डलवाया जाता है।

हालांकि विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, कि ‘यह अभी प्रस्ताव के चरण में है। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में औपचारिक प्रक्रिया अभी तक शुरू हुई है।’

दूसरी बात ये है कि ट्र्प ने एक बार फिर भारत-चीन के बीच सा विवाद सुलझाने के लिए मदद की पेशकश की है, जो जाहिर है भारत ने ठुकरा दी है। क्योंकि ये एक द्विपक्षीय मसला है।

Journalist India
Join Journalist India digital and give us your opinion

 

Journalist India से जुड़े और हमारे आर्टिकल और Videos आपको कैसे लग रहे हैं आप अपनी राय हमें जरूर दें. बाकी देश और दुनिया की खबरों के लिए आप Journalistindia.com/.in के साथ-साथ हमारे YouTube Channel, Facebook Page, Instagram, Twitter X और Linkedin  पर भी हमें फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.