Delhi Vidhan Sabha Election 2025 : दिल्ली के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी
दिल्ली के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है. BJP ने इसे संकल्प पत्र पार्ट-1 बताया है. कहा जा रहा है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र के बाद दूसरा संकल्प पत्र जारी करेगी.
Delhi Vidhan Sabha Election 2025 : बीजेपी ने दिल्ली के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. BJP ने इसे संकल्प पत्र कहा है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस घोषणा पत्र को जारी करते हुए दिल्ली की जनता से कई वादे किए. बीजेपी के इस घोषणा पत्र में आखिर क्या-क्या है आपको बताते हैं.
दिल्ली के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र
.दिल्ली में पहले से जारी बिजली-पानी और महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री रखने की घोषणा
.महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने का वादा
.गरीब परिवारों को LPG सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का वादा
.होली-दिवाली में एक-एक गैस सिलेंडर फ्री देने का वादा
.दिल्ली में चल रही जनकल्याण की योजनाएं जारी रखने का वादा
.आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 रुपये की राशि में 5 लाख रुपये और जोड़ा जाएगा
.प्रधानमंत्री वय वंदन योजना की राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा।
.60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए पेंशन की राशि 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये की जाएगी
.70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों आदि की पेंशन 2500 से बढ़ाकर 3000 की जाएगी