Noida Farmhouse WildOoks : नोएडा का ये फॉर्महॉउस क्यों बन रचा है चर्चा का केन्द्र

Noida Farmhouse WildOoks : आज की भागदौड़ और तकनीकी भरी जीवनशैली से परेशान होकर कई लोग प्रकृति के साथ रहना चाहते हैं। प्रकृति से इसी जुड़ाव का अनुभव करने के लिए सबसे अच्छे तरीकों में से एक है पक्षी जीव जंतुओं के साथ जीने का अनुभव लेकर. ऐसा ही एक फॉर्म नोएडा के सैक्टर 134 में बनकर तैयार हो रहा है. यह फार्म केवल पक्षी जीव जंतुओं के रहने की जगह नहीं बल्कि सीखने, विश्राम करने के लिए सबसे अच्छे जगहों में एक है. यहां सुबह शाम पक्षियों की चहचहाहट, शुद्ध हवा, खुला आसमान मनुष्य को शुकून देता है. इस फार्म में जो भी आता है वो यहां अपने लिए निकाले गए समय से ज्यादा रहना चाहता है.

यहां विजिट करने वाले लोगों की प्रतिक्रिया

दिल्ली के रहने वाले एक मीडियाकर्मी और व्यापारी दिलिप सिंह जिनका ज्यादातर काम नोएडा में है उनका कहना है कि प्रकृति के साथ जीने का ऐसा अनुभव उन्हें या तो गांव में आता था और अब यहां आ रहा है.

वहीं यूपी की रहने वाली स्वास्थय विभाग से रिटायर सुनीता बाजपेई कहती हैं कि ये नोएडा के अंदर ऐसी जगह है जहां से जाने का मन ही नहीं करता है.

चारों तरफ से हरियाली से घिरा ये फार्म हाऊस भविष्य के लिए एक अच्छे रेस्ट हाऊस औऱ वीकेंड रेस्ट के लिए काफी पॉपुलर हो सकता है.

पशु पक्षी फार्म में रहना शैक्षिक और मनोरंजक दोनों देते हैं आनंद

noida-farmhouse-wildooks-nature-experience
noida-farmhouse-wildooks-nature-experience

 

नोएडा के सेक्टर 134 में वाइल्डूक्स (WildOoks) नाम से खुला ये फार्म विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों के रहने का स्थान है. 1 एकड़ में फैला यह फार्म, जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल आदि जैसी क्रियाएं कराई जाती हैं। दिल्ली-एनसीआर जैसे शहर में जहां बच्चों को प्रकृति और जानवरों से खेलने का मौका नहीं मिलता, ऐसे में नोएडा में यह फार्म आपके बच्चों के घूमने के लिए काफी सही जगह बन गई है.

इस फार्म का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और मनोरंजन है, जहां आगंतुक दुनिया भर से लाए गए विदेशी जानवरों के बारे में जान सकते हैं.

  • सुविधाएं: फार्म में आगंतुकों के लिए विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जैसे कि एक छोटा कैफे, बच्चों के लिए खेल का मैदान और स्मृति चिन्ह की दुकान।

 

  • शिक्षा: बच्चों और बड़ों दोनों के लिए यह एक सीखने का बेहतरीन अवसर है, जहां उन्हें विभिन्न जानवरों की आदतों, उनके आवास और उनके संरक्षण के बारे में जानकारी मिलती है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61581061904775&rdid=BbXBRvDs10dYdgLH&share_url=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fshare%2F17MTDxEnmf%2F#

क्या उम्मीद करें

  • विदेशी जानवरों के साथ बातचीत करने का अवसर (सुरक्षित दूरी से)
  • जानवरों की देखभाल के बारे में जानकारी, जिससे आप उनके जीवन को बेहतर ढंग से समझ सकें.

 

तो ऐसी जगह पर आप भी विजिट कर सकते हैं. और वाइल्डूक्स (WildOoks) में अपने बच्चों और परिवार के साथ प्राकृतिक जीवन का आनंद ले सकते हैं. संपर्क के लिए आप 88007 08515-9625258071 पर संपर्क कर सकते हैं.

noida-wildooks-farmhouse-nature-experience
noida-wildooks-farmhouse-nature-experience

 

https://www.instagram.com/wildooks/?igsh=ZDY4eW9udXo4eXV2#

साथ ही आप वाइल्डूक्स (WildOoks) के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज को भी फॉलो कर सकते हैं.

 

New GST slab : नए GST दरों को लेकर ‘प्राइज वॉर’ की तैयारी, 22 सितंबर से क्या क्या बदलेगा?

New GST Slabs से बदला बाजार का मिज़ाज: व्यापारियों और उपभोक्ताओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया

GST New Rates 2025 : GST 2.0 के बाद बाजार में हलचल: उपभोक्ता की जेब और कारोबारियों की रणनीति

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए  journalist india जर्नलिस्ट इंडिया को फॉलो करें

 

Join-Journalist-India-digital-and-give-us-your-opinion
Join-Journalist-India-digital-and-give-us-your-opinion

 

Journalist India
Journalist India

 

real estate news Journalist india
real estate news Journalist india
Leave A Reply

Your email address will not be published.