Auto News : 2025 में जनवरी से मई तक की बेस्ट सेलिंग कार: मारुति सुजुकी वैगनआर ने फिर मारी बाज़ी
2025 में जनवरी से मई तक कौन बनी भारतीय बाजार की बेस्ट सेलिंग कार, आखिर इस कार को क्यों किया जा रहा है सबसे ज्यादा पसंद आज हम इसपर बात करेंग.
Auto News :भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में 2025 के शुरुआती पांच महीनों के आंकड़े यह साफ़ इशारा कर रहे हैं कि छोटी और किफायती कारें अब भी ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। जनवरी से मई 2025 तक की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी वैगनआर देश की बेस्ट सेलिंग कार बनकर उभरी है। यह कार न केवल बिक्री में सबसे ऊपर रही, बल्कि अपनी विश्वसनीयता, माइलेज और अफॉर्डेबिलिटी के कारण एक बार फिर मध्यमवर्गीय भारतीय परिवारों का भरोसा जीतने में सफल रही।
सेल्स डेटा क्या कहता है?
मारुति सुजुकी वैगनआर की जनवरी से मई 2025 तक कुल बिक्री करीब 92 हजार यूनिट्स रही, जो कि एक शानदार आंकड़ा है। इसके बाद टाटा पंच, हुंडई क्रेटा, मारुति स्विफ्ट और बलेनो जैसी कारें इस सूची में शामिल हैं। हालांकि EV यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में टाटा नेक्सन ईवी और टियागो ईवी ने भी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है, लेकिन अभी भी पेट्रोल और CNG वेरिएंट की पकड़ बाज़ार में मजबूत है।
वैगनआर की कामयाबी के पीछे के कारण
- मल्टीफ्यूल ऑप्शन – वैगनआर पेट्रोल, सीएनजी और एएमटी वर्ज़न में उपलब्ध है, जो इसे अलग-अलग जरूरत वाले ग्राहकों के लिए उपयुक्त बनाता है।
- बढ़िया माइलेज – सीएनजी वेरिएंट में यह 33 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है, जो इनफ्लेशन के दौर में एक बड़ी राहत है।
- स्पेस और कम्फर्ट – अपने सेगमेंट की सबसे ऊंची और चौड़ी कारों में गिनी जाने वाली वैगनआर में अच्छा हेडरूम, लेगरूम और बूट स्पेस मिलता है।
- कम मेंटेनेंस कॉस्ट – मारुति की सर्विस नेटवर्क और कम रख-रखाव खर्च भी इसकी लोकप्रियता को बढ़ाते हैं।
बाजार में वैगनआर की प्रतियोगिता का हाल
टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसे माइक्रो SUV मॉडल्स ने बाज़ार में नई चुनौती पेश की है। SUV सेगमेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है, खासकर युवा ग्राहकों के बीच। लेकिन कीमत और माइलेज के मामले में वे वैगनआर से मुकाबला नहीं कर पा रही हैं।
इलेक्ट्रिक कारों में टाटा नेक्सन ईवी और एमजी कॉमेट जैसे मॉडल्स ने अच्छा परफॉर्म किया है, लेकिन सीमित चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर अब भी EVs की व्यापक स्वीकार्यता में बाधा है। ऐसे में जब तक EVs पूरी तरह मिड-सेगमेंट खरीदारों के लिए सहज नहीं हो जातीं, तब तक वैगनआर जैसी पारंपरिक लेकिन भरोसेमंद गाड़ियां बाज़ार में राज करती रहेंगी।
मारूती वैगनआर का दबदबा कायम
जनवरी से मई 2025 तक के ट्रेंड यह दिखाते हैं कि भारतीय ग्राहक आज भी वैल्यू-फॉर-मनी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। मारुति सुजुकी वैगनआर ने न सिर्फ ब्रांड ट्रस्ट बनाए रखा है, बल्कि व्यावहारिकता, परफॉर्मेंस और बजट में फिट होने के चलते वह बेस्ट सेलिंग कार बनने में सफल रही है। अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो 2025 के पूरे साल की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब भी इसे ही मिलने की पूरी संभावना है।
Journalist India से जुड़े और हमारे आर्टिकल और Videos आपको कैसे लग रहे हैं आप अपनी राय हमें जरूर दें. बाकी देश और दुनिया की खबरों के लिए आप Journalistindia.com/.in के साथ-साथ हमारे YouTube Channel, Facebook Page, Instagram, Twitter X और Linkedin पर भी हमें फॉलो करें.