China loans Conspiracy : चीन ने दुनिया को ऐसे फंसाया कर्ज के जाल में : Journalist India

चीन ने दुनिया को अपने कर्ज के जाल में फंसा दिया है. अब चीन 75 से अधिक देशों पर पैसा लौटाने का दबाव बना रहा है. ये सभी देश चीनी संकट में फंस गए हैं

China loans Conspiracy : चीन ने दुनिया भर के 75 देशों को पहले अपने षड्यंत्रकारी कर्ज के जाल में फंसाया, अब अरबों डॉलर लौटाने का दबाव बना रहा है. चीन ने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के जरिए दुनिया भर के गरीब देशों को लोन देकर निशाना बनाया है. चीन ने पहले 75 ऐसे गरीब देशों को अपने कर्ज के जाल में फंसाया और अब इन देशों पर अरबों डॉलर कर्ज लौटाने का दबाव बढ़ता जा रहा है जिसके चलते इन देशों की हालत और खराब होती जा रही है. हम आपको एक ऐसी रिपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें ये चेतावनी दी गई है कि चीन ने गरीब और कमजोर देशों को इतना कर्ज ने डिप्रेशन में डाल दिया है.

China loans ConspiracyChina News
Comments (0)
Add Comment