Digital Attendance: यूपी में टीचरों की डिजिटल अटेंडेंस पर रोक, लेकिन…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिलहाल 2 महीने के लिए डिजिटल अटेंडेंस पर रोक लगा दी है।
Digital Attendance News update: उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन के बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। फिलहाल के लिए सीएम योगी ने ऑनलाइन डिजिटल अटेंडेंस पर रोक लगा दी है। शिक्षक संघ और शासन के बड़े अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद सीएम योगी ने ये निर्णय लिया है। बैठक खत्म होने के बाद इस फैसले पर 2 महीने की रोक लगा दी गई है। बता दें कि सरकार के डिजिटल अटेंडेंस के फैसले के बाद शिक्षक नाराज थे और इसका विरोध कर रहे थे।
डिजिटल अटेंडेंस पर 2 महीने की रोक
मीटिंग के बाद ये तय हुआ है कि दो महीने के लिए डिजिटल अटेंडेंस पर रोक लगी रहेगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम ने बताया कि इस दौरान शिक्षकों की समस्या के समाधान और डिजिटल अटेंडेंस की दिक्कतों को खत्म करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में शिक्षाविद, शिक्षक नेता और अधिकारी शामिल होंगे।
मायावती और अखिलेश ने भी उठाए सवाल
बता दें कि शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी के इस आदेश को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती और सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाए थे। मायावती ने X पर पोस्ट में लिखा कि बिना तैयारी शिक्षकों पर ऑनलाइन हाजिरी को थोपा जाना ठीक नहीं है। वहीं, अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा-
शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों को जितनी जल्दी ये बात समझ आ जाएगी कि भाजपा सरकार शिक्षक और शिक्षा के खिलाफ है और भाजपा की वजह से परिवारवालों के बच्चों का भविष्य अंधकारमय है, उतनी ही जल्दी परिवर्तन के लिए ज़मीन बननी तैयार हो जाएगी। भाजपा शिक्षकों और कर्मचारियों को विरोध का एक ऐसा आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य न करे जिससे हर क्षेत्र में ठहराव आ जाए। भाजपा अपनी हार का तो विश्लेषण करती है लेकिन शिक्षक और कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति हमेशा बेरुख़ी का नज़रिया अपनाती है। भाजपा की सरकार एक हृदयहीन सरकार है। जिसमें संवेदना न हो वो सरकार नहीं चाहिए।