NEET पेपर लीक पर क्यों भड़के CJI ? कहा एक मिनट मिस्टर, जज तुम नहीं मैं हूं, सुप्रीम सुनवाई टली

नीट पेपर लीक पर केन्द्र की मोदी सरकार अब धीरे धीरे बैकफुट पर नजर आ रही है, सुप्रीम कोर्ट में इस मामाले पर सुनवाई जारी है जो फिलहाल टल गई है अब अगली सुनवाई में क्या होगा इसपर आज बात करते हैं.

Hearing on NEET paper leak postponed in Supreme Court : NEET पेपर धांधली को लेकर दायर याचिकाओं पर चल रही सुनवाई फिलहाल 18 जुलाई तक के लिए टाल दी गई है. पेपर लीक से जुड़ी याचिकाओं को सुनवाई के लिए आइटम नंबर 40 से 45 के बीच लिस्ट की गई थी. जिसे अगली सुनवाई के लिए टाल दी गई है. सुनवाई टलने के पीछे सरकार और एनटीए के कुछ दायर हलफनामा नहीं मिलने को सुनवाई टालने का कारण बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि पेपर रद्द करने वाली याचिकाओं के वकीलों को इस हलफनामे की कॉपियां नहीं मिली थी.

सुनवाई की अगली तारीख को लेकर भड़के सीजेआई चन्द्रचूड़

मामले की सुनवाई करते हुए जब हलफनामे की कॉपी नहीं मिलने वाली बातें उठाई गई तो तीन जजों की बैंच की आगुवाई कर रहे सीजेआई चन्द्रचूड़ ने पहले शुक्रवार 12 जुलाई की तारीख दी, फिर सोमवार की तरीख रखी गई, तभी एक छात्र समूह की आगूवाई कर रहे वकील जे नेदमपारा ने कहा कि वो बुधवार की सुनवाई के लिए राजी हैं, ऐसे में सीजेआई चन्द्रचूड़ भड़क उठे, उन्होंने कहा, एक मिनट मिस्टर नेदमपारा आप जज नहीं हैं, सौभाग्य से जज में हूं, वुधवार को छुट्टी है, ऐसे में फिर नई तारीख 18 जुलाई निर्धारित की गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.