India VS South Africa टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल से पहले देखते हैं किसमें कितना है दम ?
भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच आज टी 20 मुकाबला खेला जाना है, इस मैच से पहले देखते हैं अबी तक भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच कितने मैच खेले गए और किसने-कितने जीते
T20 World Cup 2024 Final India vs South Africa : T20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड तो आगे है लेकिन इसका अंतर बहुत कम है। अबी तक देखा जाए तो भारत और साउथ अफ्रीका ने 26 मैच खेले हैं, जिनमें से 14 मैच भारत ने जीते तो 11 मैचों को साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया है. लेकिन इधर हाल के मैचों को देखें तो भारत साउथ अफ्रीका से पिछले पांच टी20 मुकाबलों में से सिर्फ 1 ही मैच जीत पाया है, अगर बात 2023 की करें तो भारत ने दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में बड़ी जीत भी दर्ज की थी। तब सूर्यकुमार यादव ने 201 रनों शानदार शतकीय पारी खेलकर बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था, तब कुलदीप यादव ने पांच विकेट आउट कर साउथ अफ्रीका को 95 रनों पर पर सिमेट दिया था, तब जोहान्सबर्ग के मैदान पर भारत ने साऊथ अफ्रिका के खिलाफ106 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी.
कैसा रहा है भारत-दक्षिण अफ्रिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ छह में से चार मैच अपने नाम किए है, ये काफी शानदार रिकार्ड रहा है, अगर बात करें 2014 के टी20 वर्ल्ड कप की तो तब भारत और साऊथ अफ्रिका सेमीफाइनल में आमने सामने थे, उस समय विराट कोहली ने शानदार पारी के दमपर ये मैच जित लिया था. वहीं 2022 के सीजन की बात करें तो तब साउथ अफ्रीका ने भारत को पांच विकेटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी.