Kuwait Building Fire News कुवैत में इमारत में लगी भीषण आग, 40 भारतीयों की मौत की खबर
Massive fire in a building in Kuwait, 40 Indians reported dead
Kuwait Building Fire News
Journalist India : कुवैत से भारत के लिए एक बुरी खबर है, यहा एक इमारत में भीषण आग लग गई जिसमें 41 लोगों के जलकर मौत होने की खबर है, जिनमें से 40 भारतीय बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि 50 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो आग से झुलसे हैं, घायलों में भी बड़ी संख्या में भारतीय बताए जा रहे हैं. ये आग कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ क्षेत्र में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में लगी. कहा जा रहा है कि ये आग एक छह मंजिला इमारत की रसोई में लगी जिसने धीरे धीरे पूरी बिल्डिंग को अपने कब्जे में ले लिया और अफरा-तफरी में कई लोग जल औऱ झूलस गए. जर्नलिस्ट इंडिया को कुवैत से मिल रही खबरों के मुताबिक उस इमारत में करीब 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी में काम करते थे जिसमें से कई कर्मचारी भारतीय थे.
कुवैत में भीरतीय दूतावस ने की खबर की पुष्टि X पर किया पोस्ट
कुवैत में भारतीय दूतावास ने ट्वीटर यानी अपने ‘एक्स’ X अकाउंट में लिखा
“आज भारतीय श्रमिकों से जुड़ी आग की दुखद दुर्घटना हुई है जिसको लेकर दूतावास ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. दूतावस ने लिखा है कि सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ सकते हैं. दूतावास हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है. दूतावास ने जो हैल्प लाईन नंबर जारी किया है वो इस प्रकार है +965-65505246.