Air India plane hijack News : एयर इंडिया विमान हाईजैक की कोशिश, कैप्टन की सूझबूझ से टली बड़ी घटना

Air India plane hijack attempt : बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को सोमवार को सुबह के वक्त हाइजैक करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विमान में सवार 9 यात्रियों ने संदिग्ध हरकतें करते हुए कॉकपिट में घुसने का प्रयास किया. हालांकि कैप्टन की सूझबूझ और त्वरित निर्णय से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

उड़ान के दौरान मचा हड़कंप

जर्नलिस्ट इंडिया सूत्रों के अनुसार, उड़ान संख्या AI-728 बेंगलुरु एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और उसमें करीब 163 यात्री सवार थे. उड़ान भरने के लगभग एक घंटे बाद अचानक विमान में यात्रा कर रहे 9 यात्रियों का समूह में दो यात्रियों ने कॉकपिट केबन का दरवाजा खोलने की कोशिश की. उन्होंने कॉकपिट कैबिन में एंट्री डोर पासवर्ड भी डालने की कोशिश की जिससे पायलट को एलर्ट महसूस हुआ, जब पायलट ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उन्हें कुछ लोग कॉकपिट डोर से छेड़छाड़ करते दिखे. इस विमान में ऐसे ही 9 यात्री थे जो उस ग्रुप का हिस्सा थे. कहा जा रहा है कि उनमें से कुछ संदिग्ध यात्रियों ने बाकी यात्रियों को धमकाने की कोशिश भी की.

कैप्टन ने दिखाया साहस

खतरे की आहट पाते ही कैप्टन ने तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिया. ग्राउंड कंट्रोल से संपर्क साधकर वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी कराई गई. यात्रियों को किसी भी तरह का नुकसान न हो, इसके लिए क्रू मेंबर्स ने भी यात्रियों को शांत बनाए रखा.

9 यात्री हिरासत में

जैसे ही विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा, पहले से अलर्ट पर खड़ी CISF और स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध यात्रियों को हिरासत में ले लिया. अब सभी से पूछताछ की जा रही है कि उनका असली मकसद क्या था.

जांच में जुटी एजेंसियां

सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला केवल उपद्रव फैलाने का हो सकता है, लेकिन किसी भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. DGCA और एयर इंडिया ने इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस घटना के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Navratri Car Offers News नवरात्र में गाड़ियों पर बंपर ऑफर: GST कटौती और कंपनियों की स्पेशल छूट

 

PM Modi Assam visit : असम की धरती से पीएम मोदी का आरोप- “कांग्रेस घुसपैठियों की रक्षक”

 

 

Asia Cup 2025 News : पाकिस्तानी ओपनर फरहान का शर्मनाक सेलिब्रेशन, दुनिया को दिखाया असली चेहरा

देश और दुन्या की बाकी खबरों के लिए जर्नलिस्ट इंडिया Journalist India को फॉलो करें…

Join-Journalist-India-digital-and-give-us-your-opinion
Join-Journalist-India-digital-and-give-us-your-opinion
Leave A Reply

Your email address will not be published.