संभल के सीओ अनुज चौधरी का प्रमोशन, बने एएसपी — वर्दी पर सजा अशोक स्तंभ
संभल, 11 अगस्त 2025
Anuj Chaudhary promoted, became ASP : यूपी के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी को अब प्रमोशन देकर सहायक पुलिस अधीक्षक (Assistant Superintendent of Police – ASP) पद पर पदोन्नत कर दिया गया है। प्रमोशन के बाद उनकी वर्दी पर अब भारतीय गणराज्य की पहचान – अशोक स्तंभ का प्रतीक चिह्न भी सजा दिया गया है, जो एक अधिकारी के बढ़े हुए दर्जे और जिम्मेदारियों का परिचायक होता है.
अनुज चौधरी को ये पदोन्नति उनकी प्रशासनिक निष्पक्ष कार्यशैली और प्रभावी नेतृत्व के लिए दी गई है। संभल में उनके कार्यकाल के दौरान अपराध पर प्रभावी नियंत्रण, बेहतर सामुदायिक संवाद, और जनता से सीधे संवाद जैसे कई नवाचार देखने को मिले। उनके प्रयासों से पुलिस और आम लोगों के बीच की दूरी घटी, जिससे संभल में भरोसे का माहौल बना.

क्या होता है ASP (Assistant Superintendent of Police) का पद?
सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) भारतीय पुलिस सेवा (IPS) या राज्य पुलिस सेवा (PPS) के तहत एक उच्च रैंक का अधिकारी होता है। यह पद पुलिस अधीक्षक (SP) के अधीन होता है और जिले या परिक्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाता है। ASP को स्वतंत्र रूप से थाना क्षेत्रों की निगरानी, अपराध नियंत्रण, विशेष ऑपरेशनों और प्रशासनिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका दी जाती है।
ASP स्तर के अधिकारी को वर्दी पर अशोक स्तंभ लगाने का अधिकार मिल जाता है, जो भारतीय गणराज्य की सत्ता और सेवा का प्रतीक है। यह केवल वरिष्ठ अधिकारियों को ही दिया जाता है।
अब कहां होगी तैनाती?
फिलहाल अनुज चौधरी की नई तैनाती की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जर्नलिस्ट इंडिया के सूत्रों की मानें तो उन्हें जल्द ही किसी महत्वपूर्ण जिले या संवेदनशील क्षेत्र में ASP पद पर नियुक्त किया जा सकता है। यह भी संभव है कि उन्हें प्रशिक्षण या विशेष कार्यभार के साथ नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ऐसे में जो लोग उनके काम से खुश थे वो इस प्रमोशन की तारीफ कर रहे हैं और जिसकी आंख में हमेश चुभते रहे उनका ये प्रमोशन उन्हें राश नहीं आ रहा है. अब ऐसे में ASP अनुज चौधरी पर है कि वो आगे मिलने वाले वर्क चैलेंज को कैसे निभाते हैं.

