Air India Plane Crash Report : अहमदाबाद हादसे की रिपोर्ट में क्या हुआ खुलासा? राज़ जो कोई नहीं बता रहा | Journalist India
Ahmedabad Air India Plane Crash Report : 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया फ्लाइट हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ गई है. इस भयावह हादसे में जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें ईधन का स्विच ऑफ होना बताया जा रहा है. प्रारंभिक रिपोर्ट से जो खुलासा हुआ है, वह चौंकाने वाला है। टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद दोनों इंजन अचानक बंद हो गए। जांच एजेंसी AAIB के अनुसार, यह बंद होना ईंधन स्विच की पोजिशन अचानक बदलने से हुआ – जो खुद-ब-खुद नहीं हो सकता।
कॉकपिट में पायलटों के बीच जो संवाद दर्ज हुआ, उससे साफ है कि दोनों एक-दूसरे पर अनजाने में स्विच बंद करने का संदेह जता रहे थे। क्या यह मानवीय भूल थी या किसी सॉफ़्टवेयर गड़बड़ी का नतीजा? इससे बड़ा सवाल यह है कि 2018 में Boeing के इसी मॉडल को लेकर जारी चेतावनी को नजरअंदाज़ क्यों किया गया?
रिपोर्ट ने किसी पर सीधे दोष नहीं लगाया, लेकिन कई तकनीकी खामियों की ओर इशारा जरूर किया है। यह हादसा सिर्फ एक सिस्टम फेल नहीं, बल्कि पूरी एविएशन सिस्टम की चूक का आईना बन गया है।
अब देखना है कि अंतिम रिपोर्ट में सच कितना सामने आता है, और क्या वाकई कोई जिम्मेदारी तय होती है – या यह हादसा भी फाइलों में दफन हो जाएगा। इसी पर देखिए जर्नलिस्ट इंडिया की ये खास रिपोर्ट.
journalist india से जुड़े और अपनी बातें अपने मुद्दे हमतक पहुंचाएं.
