संसद में गरजी दादी इंदिरा की पोती…. Priyanka Gandhi ने लोकसभा में किया सरकार पर तीखा हमला, लगाए ये आरोप
Priyanka Gandhi : भाजपा पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका ने कहा कि सत्ता पक्ष के पास "वॉशिंग मशीन" है, जिसमें लोग धुलकर इधर-उधर बैठ जाते हैं, और फिर पहचान में नहीं आते।
Priyanka Gandhi : संसद के शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को संविधान पर विशेष चर्चा हुई, जिसमें कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया। उन्होंने संविधान को देश का “सुरक्षा कवच” बताते हुए कहा कि यह हर नागरिक को आवाज और अधिकार देता है। प्रियंका ने कहा, “संविधान ने आम आदमी को सरकार बदलने की ताकत दी है और यही हमारी आवाज है।”
सत्ता पक्ष पर निशाना
Priyanka Gandhi ने सत्ता पक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के नतीजे अलग होते, तो शायद सत्ता पक्ष संविधान को ही बदल देता। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार आरक्षण को कमजोर करने की कोशिश कर रही है और जातीय जनगणना को लेकर ध्यान भटकाने के लिए विवाद खड़ा कर रही है।
#WATCH | In Lok Sabha, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, “…Our Constitution is ‘suraksha kavach’ (safety armour). Such a ‘suraksha kavach’ that keeps the citizens safe – it is a ‘kavach’ of justice, of unity, of Right to Express. It is sad that in 10 years, colleagues of… pic.twitter.com/7o3dVCtEEw
— ANI (@ANI) December 13, 2024
किसानों और महिलाओं का मुद्दा
किसानों के हालात पर बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि “आज देश का किसान भगवान भरोसे है और उनके साथ अन्याय हो रहा है।” उन्होंने उन्नाव रेप पीड़िता का मामला भी उठाया, यह कहते हुए कि “संविधान ने महिलाओं को आवाज उठाने का अधिकार दिया है, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा।”
वॉशिंग मशीन का तंज
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका ने कहा कि सत्ता पक्ष के पास “वॉशिंग मशीन” है, जिसमें लोग धुलकर इधर-उधर बैठ जाते हैं, और फिर पहचान में नहीं आते।
लेटरल एंट्री और निजीकरण पर सवाल
प्रियंका ने लेटरल एंट्री और निजीकरण की नीतियों को आरक्षण कमजोर करने की साजिश बताया। उन्होंने कहा, “संविधान ने जो सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक न्याय का वादा किया है,