बीजिंग: साल 2019 में अंत में चीन के वुहान से पूरी को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में करोड़ों लोगों को बीमार कर चुका है, जबकि इस भयानक बीमारी ने लाखों लोगों की जान ले ली है और बीमारी के कारण दुनियाभर में लगाए गये लॉकडाउन से वैश्विक अर्थव्यवस्था तबाह हो गयी है. ऐसे में वायरस फैलने के करीब 1 साल बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 10 सदस्यीय टीम वुहान पहुंची है.
बतादें कि पिछले ही दिनों चीनी सरकार ने WHO को वुहान आकर कोरोना वायरस की चीन में उत्पत्ति को लेकर जांच करने की मंजूरी दी थी. जिसके बाद आज विश्व स्वास्थ्य संगठन की 10 अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों वाली एक टीम चीन के वुहान पहुंची हुई है. जहाँ वहां कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर जांच करेगी.
CM की पत्नी से 23 लाख की ऑनलाइन ठगी: अब जामताड़ा केस की जांच करेगी अमेरिकी एजेंसी…
चीन की आधिकारिक मीडिया ने खबर दी है कि WHO के विशेषज्ञों की टीम कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए वुहान पहुंची है. टीम के वुहान पहुँचने के बाद चीनी अधिकारियों ने सभी सदस्यों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के मुताबिक WHO की टीम महामारी नियंत्रण के लिए चीन के दिशा-निर्देशों को पालन करना होगा.
उसी के तहत सभी विशेषज्ञों 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा. आपको जानकारी हो कि साल 2019 के अंत में ही चीन के वुहान में कोरोना वायरस फैलना शुरू हो गया था. दावा किया जा रहा था कि वुहान स्थित एक फिश मार्केट से यह वायरस फैला है. जिसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया.
गर्भवती महिला से हैवानियत: पेट फाड़कर निकाला था बच्चा- दोषी महिला को मिली रूह ने कंपाने वाली सज़ा
हालाँकि इस वायरस को लैब में भी तैयार किये जाने की बातें फैली हुई हैं. लेकिन वैज्ञानिक अभी किसी भी नतीजे में नहीं पहुंचे ही हैं, वहीँ WHO द्वारा वायरस के फैलने के एक साल बाद चीन के वुहान का दौरा कर जांच करने संबंधी खानापूर्ति को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.