जयपुर: बीजेपी की राजस्थान इकाई में बड़ी फूट पड़ती नजर आ रही है. राजस्थान में बीजेपी की प्रमुख चेहरा और राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के समर्थकों ने बीजेपी से अलग राजनीतिक मंच बनाया है.
राजस्थान की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है! दरअसल बीजेपी की नेता और राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के समर्थकों ने नया राजनीतिक संगठन बना लिया है. खबरों के अनुसार समर्थक अपनी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया को लगातार दरकिनार किये जाने से नाराज थे, जिसके बाद समर्थकों ने ‘वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान मंच’ नाम से राजनीतिक संगठन बनाया है. इस संगठन के लिए हर जिले में लोगों की नियुक्त की जा रही है. साथ ही संगठन में महिला इकाई को भी बनाया गया है. जिसके लिए राजस्थान के सभी जिलों में जिला अध्यक्ष सहित तमाम पदों पर नियुक्तियां की जा रही है.
वसुंधरा समर्थक मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय भारद्वाज ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि ”मैं 2003 में वसुंधरा राजे सिंधिया की वजह से जनता दल छोड़कर भाजपा में आया था और तब से BJP की राज्य कार्यकारिणी का सदस्य रहा हूं, भाजपा की आमंत्रित कार्यकारिणी का सदस्य रहा हूं, इसके अलावा विधि प्रकोष्ठ का भी अध्यक्ष रहा हूं और अब हम लोग वसुंधरा राजे को मज़बूत करना चाह रहे हैं. आगे भारद्वाज ने कहा कि वसुंधरा राजे सिंधिया के मजबूत होने से ही राज्य में बीजेपी को मजबूती मिलेगी. वसुंधरा राजे सिंधिया एक जनाधार वाली नेता हैं.
वहीँ बीजेपी से अलग और एक एक नेता के नास से संगठन बनाये जाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, ”इस बात की जानकारी भाजपा के सभी नेताओं को है और जो लोग इस संगठन में काम कर रहे हैं वह लोग भाजपा में सक्रिय सदस्य नहीं हैं.” फिलहाल बीजेपी में पहलीबार व्यक्ति आधारित संगठन बन रहा है! ऐसा होने के पीछे यह भी कारण बताया जा रहा है कि सिंधिया समर्थकों का कहना है कि लम्बे समय से बीजेपी के केन्द्रीय नेत्रत्व वसुंधरा राजे सिंधिया दरकिनार कर रहा है. ऐसे में उनके समर्थन में नया राजनितिक संगठन बनाकर आने वाले समय में बीजेपी पर दबाव बनाया जा सकता है.