प्रदूषण ने तोड़े सभी रिकॉर्ड…घने धुंध से दिल्ली हुई ठप, कई फ्लाइट्स डायवर्ट, 28 से ज्यादा ट्रेनें देरी से पहुंचीं
Delhi-NCR : बढ़ते प्रदूषण ने हवाई और रेल सेवाओं को प्रभावित किया। आईजीआई एयरपोर्ट पर आठ फ्लाइट्स डायवर्ट हुईं, जबकि 28 से अधिक ट्रेनें देरी से चलीं।
Delhi-NCR : सोमवार को दिल्ली-NCR में प्रदूषण के कारण धुंध की मोटी परत छाई रही, जिससे कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई। तो वहीं बढ़ते प्रदूषण ने हवाई और रेल सेवाओं को प्रभावित किया। आईजीआई एयरपोर्ट पर आठ फ्लाइट्स डायवर्ट हुईं, जबकि 28 से अधिक ट्रेनें देरी से चलीं।
बढ़ता प्रदूषण और जनता की परेशानी
द्वारका और नजफगढ़ जैसे इलाकों में AQI 500 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी घने धुंध के कारण वाहन चालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। कुछ ड्राइवरों ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई थी। एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि दिल्ली की हवा में सांस लेना, एक दिन में कई सिगरेट पीने के बराबर हो गया है।
राजनीतिक बयानबाजी तेज
प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी की दिल्ली यूनिट ने सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा कि “AAP की नाकामियों के चलते AQI 1200 तक पहुंच गया।”
आम आदमी पार्टी की सीएम आतिशी ने इसका जवाब देते हुए पराली जलाने के मुद्दे को केंद्र में लाया। उन्होंने सवाल किया कि क्या केवल पंजाब में ही पराली जलाई जा रही है? उन्होंने राजस्थान और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं को गिनाते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर असर
धुंध के कारण सार्वजनिक परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली-NCR में प्रदूषण की समस्या हर साल गंभीर होती जा रही है, और इसका समाधान अब राजनीतिक बहस से आगे बढ़ने की मांग कर रहा है।