संयुक्त राष्ट्र: दुनियाभर में भारतीय का दबदबा लगातार बढ़ रहा है. फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र क्यों न हो. अब संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम में जानी मानी भारतीय विशेषज्ञ उषा राय मोनारी को अवर महासचिव बनाया गया है.
बतादें कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ऊषा राय-मोनारी को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की अवर महासचिव और एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया है. उषा राय मोनारी वित्त एवं निवेश के क्षेत्र की जानी-मानी भारतीय विशेषज्ञ हैं.
तेल ले जा रहे 500 ट्रकों में लगी भीषण आग: सैटेलाइट से दिखा मंजर
अभी वह ब्लैकस्टोन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रुप की वरिष्ठ सलाहकार के रूप में सेवाएँ दे रही हैं. उनके पास करीब तीन दशक का अनुभव है. इसके अलावा राव-मोनारी ब्लैकस्टोन पोर्टफोलियो की एक कंपनी ग्लोबल वाटर डेवलपमेंट पार्टनर्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रह चुकी हैं और वह विश्व बैंक समूह के हिस्सा अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम में सतत व्यापार सलाहकार समूह की निदेशक समेत कई वरिष्ठ पद संभाल चुकी हैं.
सड़कों पर घूम रहे हैं आर्मी टैंक: म्यांमार में होने वाला है कुछ बड़ा-UN ने चेताया, भारत को रहना होगा अलर्ट
उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी के ‘स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स/स्कूल ऑफ बिजनेस’ से अंतरराष्ट्रीय मामलों और वित्त मामले में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है.