नई दिल्ली: देश हिंदू देवी देवताओं को का मखौल और मजाक बनाना आम सी बात हो गयी है. कोई भी मुंह उठाकर अभिव्यक्ति की आजादी की बात कहते हुए सनातन सभ्यता और हिंदू देवी देवताओं के लिए अमर्यादित टिप्पणी कर देता है. अब ऐसा ही कुछ मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है. जहाँ सीएम ममता बनर्जी के करीबी सांसद ने माता सीता को लेकर विवादित बयान दिया है.
पूरा मामला एक वायरल वीडियो के सामने आने के बाद उठा है. जहाँ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने माता सीता को लेकर विवादित बयानबाजी की है. जिसके बाद बीजेपी ने सांस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इसे माता सीता का अपमान बताते हुए माफ़ी की मांग की है. दरअसल सीएम ममता बनर्जी के करीबी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने हाथरस काण्ड को लेकर माता सीता पर विवादित टिप्पणी की है.
16 जनवरी से चलेगा विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान: सरकार ने दी इजाजत
उनके वायरल हो रहे वीडियो में उन्हें कहते हुए सूना जा सकता है कि, ‘सीता ने भगवान राम से कहा कि अच्छा हुआ मेरा हरण रावण द्वारा किया गया था न कि उसके “चेलों” द्वारा, नहीं तो मेरा हश्र भी हाथरस जैसा होता.’ वीडियो में वह हाथरस कांड को माता सीता के हरण से जोड़ रहे हैं. जिससे बीजेपी सहित कई हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए सांसद से माफ़ी की मांग की है. साथ ही इस मामले में सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा गया है. TMC सांसद के बयान पर बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस राज्य की मुखिया खुद महिला हो उन्हीं के करीबी नेता और सासंद इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. आगे चटर्जी ने कहा कि महिला सीएम होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा रेप होते हैं.
कहीं मौत तो कहीं वैक्सीन लेने के बाद भी हो रहा कोरोना: फाइजर पर उठे सवाल
उन्हें पहले अपने राज्य को देखना चाहिए और फिर यूपी, राजस्थान या बिहार को देखना चाहिए. उधर सांसद के विवादित बयान पर भाजयुमो के सदस्य आशीष जायसवाल ने सांसद के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. साथ ही हावड़ा में मैथिली समाज के सदस्य अभय कुमार झा ने कहा कि अगर वह 24 घंटे के अंदर सांसद माफी नहीं मांगते हैं तो हम उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे. आपको जानकारी के लिए बाड़ें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब हिंदू देवी देवताओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गयी हो. अभी हाल ही में एक कथित कॉमेडियन ने भी सनातन परम्परा का मजाक उड़ाया है. जिसे कथित ‘सिकुलर’ गैंग अभिव्यक्ति की आजादी की बात कहकर इस प्रकार की भाषा का समर्थन करता है.