Google Photos में हुआ बड़ा बदलाव, जानें कैसे नया अपडेट्स पेज करेगा आपकी मदद

इस अपडेट के जरिए यूजर्स को यह जानकारी मिलेगी कि किसी ने नया फोटो अपलोड किया है, या आपके द्वारा किए गए कमेंट का जवाब दिया गया है।

Google Photos : गूगल ने अपने गूगल फोटोज ऐप में एक नया अपडेट पेज जोड़ा है, जो यूजर्स को शेयर किए गए एल्बम में हुई नई गतिविधियों की जानकारी देता है। इस अपडेट के जरिए यूजर्स को यह जानकारी मिलेगी कि किसी ने नया फोटो अपलोड किया है, या आपके द्वारा किए गए कमेंट का जवाब दिया गया है। इसके अलावा, ग्रुप चैट्स, पार्टनर शेयरिंग अपडेट्स, मेमोरी अपडेट्स और स्टोरेज अपडेट्स की जानकारी भी इस पेज पर दी जाएगी।

बैल आइकन

यूजर्स अब बैल आइकन पर टैप करके इस अपडेट्स पेज को एक्सेस कर सकते हैं, जो जल्द ही शेयरिंग बटन की जगह लेगा। इस पेज में अपडेट्स टाइम के हिसाब से दिखाई देंगे, जैसे कि आप आज, कल, इस हफ्ते, इस महीने या पिछले महीने के अपडेट्स देख सकते हैं।

गूगल सपोर्ट पेज

गूगल फोटोज टीम के रेबेका वी ने गूगल सपोर्ट पेज पर बताया कि अगर आप शेयर किए गए एल्बम देखना चाहते हैं, तो आप कलेक्शंस सेक्शन में जा सकते हैं, जहां आपके सभी एल्बम, चाहे वे प्राइवेट हों या शेयर किए गए हों, एक जगह दिखेंगे। यह नया अपडेट्स पेज अब एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर रोल आउट किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.