नई दिल्ली: सरकारी क्षेत्र के बैंक (भारतीय स्टेट बैंक) यानी की एसबीआई में बम्पर भर्ती निकली है. अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आपको नौकरी मिलने के ज्यादा चांस हैं. हम आपको पूरी डिटेल के साथ बता रहे हैं कि आप कैसे-कब अप्लाई कर नौकरी पा सकते हैं.
SBI ने बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. Apprentice Recruitment 2020 के तहत देशभर में 8500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं. देश के अधिकतर राज्यों से एसबीआई को आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आपको एसबीआई की आधिकारिक साईट पर जाना होगा. लेकिन साईट पर जाने से पहले साधारण भाषा में हम आपको नौकरी से तमाम जानकारी मुहैया करवा रहे हैं. एसबीआई में अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्ती निकाली है. जिसके तहत देश के अधिकतर राज्यों इ सैकड़ों लोगों को भर्ती किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश – 1206
राजस्थान – 720
महाराष्ट्र – 644
आंध्र प्रदेश – 620
कर्नाटक – 600
गुजरात – 480
पश्चिम बंगाल – 480
बिहार – 475
तमिलनाडू – 470
तेलंगाना – 460
मध्यप्रदेश – 430
ओडिशा – 400
उत्तराखंड – 269
पंजाब – 260
झारखंड – 200
हरियाणा – 162
केरल – 141
हिमाचल प्रदेश – 130
छत्तीसगढ़ – 90
असम – 90
मेघालय – 40
नगालैंड – 35
त्रिपुरा – 30
अरुणाचल प्रदेश – 25
मिजोरम – 18
मणिपुर – 12
दिल्ली – 07
पुडुचेरी – 06
इन पदों पर अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी बातें
अगर आप भी एसबीआई के अप्रेंटिस के पद पर अप्लाई करने के लिए सोच रहे हैं तो आपको बतादें कि इन पदों पर भारती के लिए कोई भी भारतीय नागरिक अप्लाई कर सकता है. अगर योग्यता की बात करें तो आवेदक के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है. साथ ही आवेदक की उम्र उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.
ऐसे करें अप्लाई
एसबीआई अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए एसबीआई करियर्स (SBI Careers) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 20 नवंबर 2020 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है. जोकि 10 दिसंबर 2020 तक चलेगी. ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीँ एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदावार फ्री में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद आपको ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा के बाद आपकी शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.