लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. पिछले कई दशकों से उत्तर प्रदेश की सत्ता से दूर है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर तैयारियां तेज कर दी है.
बतादें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव साल 2022 में होना है. ऐसे में देश की सबसे पुरानी पार्टी यानी कांग्रेस पार्टी ने चुनावी तैयारियों को शुरू कर दिया है. राज्य में नये पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ साथ कांग्रेस पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है.
जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जा सके. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं सिद्धार्थ नगर कांग्रेस अध्यक्ष काज़ी सुहैल अहमद के अगुयायी में गोरखपुर के गोला में ब्लॉक अध्यक्ष के लिए आयोजित गोष्ठी में पार्टी कार्यकर्ता को रितेश त्रिपाठी को उनकी कर्मठता, मेहनत और कार्यकुशलता को देखते हुए ब्लॉक अध्यक्ष पद का प्रमाणपत्र देकर उनको सम्मानित किया. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.