डेस्क: सोशल मीडिया पर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की एक ड्रेस काफी वायरल हो रही है. प्रियंका चोपड़ा की इस ड्रेस को सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ जैसी आ गयी है. जिसमें कई मीम्स को प्रियंका चोपड़ा ने भी शेयर किया है.
बतादें कि अपनी बुक Unfinished के प्रमोशन में जुटीं प्रियंका चोपड़ा ने एक लाइव सेशन के लिए हरे रंग की ड्रेस पहनी हुई थी.
जिसको उनपर तमाम मीम्स बन रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की इस ड्रेस की चर्चा भी हो रही है और लोग उनपर मीम भी बना रहे हैं. ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा ने हरे और काले रंग की अजीब सी ड्रेस पहनी हुई है.
Too funny… Thanks for making my day guys ! @LUXURYLAW #halpernstudio pic.twitter.com/TpEJIUocSJ
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 23, 2021
मानो ड्रेस में हवा भरी हो. उनका यह लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर उनके मीम्स बना बनाकर शेयर किये. जिसमें किसी ने उन्हें सुतली बम बना दिया तो किसी ने विरत कोहली के हाथों में कैच के लिए जाती बॉल. एक मीम्स में थ्री इडियट फिल्म के एक सीन का क्रॉप करके लगाया गया है. आप भी देखिए मजेदार मीम्स.
#priyankachoprameme#priyankachoprafunny#priyankachoprajonas #PriyankaChopra@priyankachopra
@LUXURYLAW pic.twitter.com/KPU0X7uRVn— Svapn Thakur (@svapnthakur) February 24, 2021
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 23, 2021
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 23, 2021