डेस्क: आजकल सोशल मीडिया पर पावरी चल रही है. पाकिस्तानी बाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि सेलिब्रिटीज से लेकर आम यूजर्स तक उसके दीवाने हो गये. वहीँ अब पावरी के जवाब में एक नया वीडियो भी वायरल हो गया है. जिसमें कुछ पुलिसकर्मी उसी अंदाज में पावरी करने वालों ढूंढ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले आईपीएस पंकज जैन ने एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया है. जिसे दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में कुछ कांस्टेबल पावरी गर्ल के अंदाज में ही बोलते नजर आ रहे हैं. “यह हम हैं… यह हमारी कार है और हम पार्टी करने वालों का इंतेजार कर रहे हैं…””
फाइट तो हुई: पर कौन किसके पक्ष में लड़ा यह बता पाना नामुमकिन
So where is #Pawri tonight 😁😁 pic.twitter.com/UcXrahGGcx
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) February 21, 2021
इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ही दिन पहले पाकिस्तानी गर्ल का एक वीडियो वायरल हुआ था.
#PawriHoRaiHai @PoliceRajasthan 😂 https://t.co/0fMz18hYjF
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) February 20, 2021
सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा. ट्रेंडिंग के साथ पावरी गर्ल पर मीम्स की भी बाढ़ आ गयी है. आप भी देखिए कुछ फनी मीम्स.
Memes: निक जोनस ने की रणवीर सिंह से गुजारिश: दूर रहिये मेरी पत्नी से…
ओरिजिनल वीडियो यह हमारी पावरी हो रही है
View this post on Instagram