डेस्क: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन से जहाँ हालात गंभीर हैं तो वहीँ ब्रिटेन में फाइजर की वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद फाइजर की कोरोना वैक्सीन पर सवाल खड़े हो गये है.
बतादें कि कोरोना वायरस से ब्रिटेन में हालात गंभीर बने हुए हैं, कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के सामने आने के बाद ब्रिटेन में स्थिति और भी खराब हो गयी है. ऐसे में ब्रिटेन में एक उम्मीद बनकर लोगों के सामने आये फाइजर वैक्सीन पर ही अब सवाल खड़े होने लगे हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के वेल्स निवासी एक नर्स के वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना वायरस से वह संक्रमित हो गयी. रिपोर्ट के अनुसार नर्स फाइजर की दूसरी खुराक लगवाने का इंतजार कर रही थी, लेकिन उससे पहले ही उसे कोरोना के लक्षण महसूस हुए और जांच के बाद पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी.
ब्रिटेन की नर्स ने कहा- ‘वैक्सीन लगवाने के बाद दिमाग को सुकून मिला और अहसास हुआ कि मैं सुरक्षित हो गई हूं. लेकिन यह सुरक्षा का भाव फर्जी निकला.’ आगे नर्स ने कहा कि, उसे उम्मीद थी अब वह कोरोना से मुक्त हो गयी है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने कहा है कि फाइजर की वैक्सीन लगवाने के बाद ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस के कई जूनियर स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने कहा कि खुराक लेने के बाद सुरक्षा मिलने में कई हफ्ते का वक्त लग सकता है. वहीँ 3 जनवरी को अमेरिका के साउथ फ्लॉरिडा में वैक्सीन लेने के बाद एक डॉक्टर की मौत हो गयी थी. डॉक्टर माइकल लगभग 10 साल से माउंट सिनाई मेडिकल सेंटर में थे.
डॉक्टर की पत्नी हेदी नेकलमेन के अनुसार, डॉक्टर माइकल को 18 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी. इसके अलावा अमेरिका के सैन डियागो में रहने वाले नर्स मैथ्यू डब्ल्यू को भी फाइजर की वैक्सीन लगवाने के छह दिन बाद कोरोना से संक्रमित हो गये थे. उधर इस तरह के आरोपों के बाद फाइजर कंपनी का कहना है कि वैक्सीन लेने के बाद इम्युनिटी बढ़ने में समय लग सकता है. वहीँ फाइजर का कहना है कि वैक्सीनेशन के बाद मास्क और सामाजिक दूरी ख़याल रखना होगा. वहीँ आपको जानकारी के लिए बतादें कि फाइजर ने भारत में भी वैक्सीनेशन के लिए अप्लाई किया था, हालाँकि सरकार ने अभी देश में ऑक्सफोर्ड और सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा मिलकर बनाई गयी Covid-19 Vaccine को मंजूरी दी है. जिसका ड्राई रन भी शुरू कर दिया गया है.