लखनऊ: Most Awaited वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल मनोज बाजपेयी की The Family Man 2 इस साल रिलीज होने वाली है. बुधवार को एक्टर मनोज बाजपेयी ने ट्वीट के जरिये अपने फैंस को बताया है कि 19 जनवरी को The Family Man 2 का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.
मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स के बाद मनोज बाजपेयी की The Family Man (द फैमिली मैन) ने लोगों को काफी आकर्षित किया था. फर्स्ट सीरीज के बाद इस वेब सीरीज के सेकेंड सीजन का बेसब्री से फैंस को इन्तेजार था. The Family Man का फर्स्ट सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था उसके बाद अब फैंस के लिए अच्छी खबर है कि अगले माह The Family Man का सेकेंड सीजन रिलीज किया जा सकता है. फिलहाल मनोज बाजपेयी अभिनीत The Family Man 2 सीरीज का 19 जनवरी को ट्रेलर सामने आएगा.
Aa raha hoon bhai, on the way hoon 🏃🏽♂️
Trailer out on 19th Jan #TheFamilyManOnPrime@PrimeVideoIN @SrikantTFM @Samanthaprabhu2 @Priyamani6 @sharibhashmi @shreya_dhan13 @rajndk @Suparn @hinduja_sunny @DarshanKumaar @SharadK7 @vedantsinha411 pic.twitter.com/xLDEljbd8q— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) January 13, 2021
बुधवार को अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये इस बात की जानकारी दी है. इस सीरीज में मनोज बाजपेयी (श्रीकांत तिवारी) सीक्रेट एजेंट के रूप में नजर आए थे. वहीँ उनके साथ प्रियामणि ने उनकी पत्नी का रोल निभाया था. यह सीरीज सीक्रेट मिशन पर आधारित थी. फर्स्ट सीजन में दिखाया गया था कि कैसे एक एजेंट दो तरह की जिंदगी जीता है.
देश के खिलाफ हो रही साजिशों को नाकाम करने के लिए वह अपनी जान जोखिम में डालता ही है वहीँ परिवार के भी ताने सुनता है दरअसल इस सीरीज में मनोज बाजपेयी (श्रीकांत तिवारी) परिवार की नजर में एक सरकारी कर्मचारी के रूप में एक बैंक मलूमी सी नौकरी करते हैं, पहले सीजन में दिखाया गया था कि उनके बेटे को उनकी सीक्रेट गन के बारे में पता चल जाता है.
पहले सीजन में तो श्रीकांत ने खुद की सीक्रेट एजेंट और बैंक कर्माचारी दोनों की जिन्दगी जी, लेकिन अब देखना होगा कि क्या सेकेंड सीजन में भी ऐसा ही होगा? या फिर श्रीकांत का सीक्रेट परिवार के सामने खुल जाएगा?