नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले एक करोड़ के पार पहुँच चुके हैं. कोरोना वायरस के सामने आते ही इसकी वैक्सीन पर काम शुरू हो गया था. ऐसे में कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की राह देख रहे नागरिकों के लिए साल 2021 का पहला ही दिन अच्छा साबित होता दिखाई दे रहा है. दरअसल देश में ऑक्सफोर्ड और सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा मिलकर बनाई गयी Covid-19 Vaccine को मंजूरी मिल गयी है. हालाँकि यह मंजूरी देश में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देखते हुए आपात स्थित में दी गयी है.
शुक्रवार यानी की साल 2021 का पहला दिन देश के नागरिकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की हुई अहम् बैठक में सीरम इंस्टीट्यूट की बनाई गयी कोविशील्ड (Covishield vaccine) को मंजूरी मिल गयी है.
यहाँ हुई बैठक में ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को इमरजेंसी अप्रूवल देने पर विचार किया गया. इस बैठक में फाइजर, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट तीनों को एक के बाद एक अपना-अपना प्रेजेंटेशन देना था. जहाँ फाइनली ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका और सीरम इंस्टीट्यूट के द्वारा मिलकर बनाई गयी कोविशील्ड (Covishield vaccine) को आपात मंजूरी दे दी गयी है.
बैठक के अनुसार विभिन्न राज्यों के मेडिकल इंस्टीट्यूट में ड्राई रन को शनिवार यानी की 2 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा. हालाँकि अभी मंजूरी के बाद भी DCGI को आखिरी फैसला लेना है. उसके बाद ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो पायेगी.