UPPSC Student Protest : एक शिफ्ट में परीक्षा की मांग पर अड़े UPPSC छात्र, प्रयागराज में जमकर विरोध प्रदर्शन जारी
UPPSC Student Protest : यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
Prayagraj : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना देने जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोक दिया, जिससे वे आयोग के पास चौराहे पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। अभ्यर्थी आयोग से RO-ARO (समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी) और PCS की प्रारंभिक परीक्षाएं एक ही दिन कराने की मांग कर रहे हैं। लोक सेवा आयोग के चौराहे पर हजारों की संख्या में जुटे अभ्यर्थियों ने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर विरोध प्रकट किया और नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने पुलिस की बैरिकेटिंग भी तोड़ दी, जिसके बाद उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी दिया समर्थन
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। अखिलेश ने रविवार को कहा कि समाजवादी पार्टी “अभ्यर्थियों की जायज मांग” के लिए उनके साथ खड़ी है।
बता दें कि आयोग ने PCS प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें 7 और 8 दिसंबर तय की हैं, जबकि RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों ने इस निर्णय का विरोध करते हुए 11 नवंबर से आयोग के सामने आंदोलन की चेतावनी दी थी।
अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग द्वारा दो दिनों में परीक्षा आयोजित करना नियमों के विरुद्ध है और अधिसूचना में इसका उल्लेख नहीं था। उनका आग्रह है कि पहले की तरह परीक्षा एक ही दिन में आयोजित हो।