Champions Trophy 2025: BCCI के इंकार से कोर्ट जाने की धमकी दे रहा पाकिस्तान, दीपक चौरसिया बोले- कुछ हासिल नहीं होगा
2025 में होने वाले Champions Trophy को लेकर इस समय भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हैं, जहां भारत ने पाकिस्तान में होने वाले मैचों में खेलने से इंकार कर दिया है तो वहीं पाकिस्तान इसे लेकर कोर्ट जाने की धमकी दे रहा है, आखिर पाकिस्तान को इससे क्या हासिल होगा जर्नलिस्ट इंडिया की ये रिपोर्ट देखिए.
Champions Trophy 2025 India Vs Pakistan: अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा इंडियन क्रिकेट टीम नहीं बनेगी। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट शब्दों में ये कहा है कि वो अपनी टीम को पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर नहीं भेजेगा। साथ ही, बीसीसीआई ने इसकी जानकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को भी दे दी है। जिसपर अब पाकिस्तान बौखला गया है।
बौखलाया पाकिस्तान, कोर्ट जाने की दी धमकी
टूर्नामेंट में पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का बयान सामने आया है। जिसमें उसकी बौखलाहट साफ नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB को इसकी जानकारी मिलने के बाद पाकिस्तान सरकार भी बौखला गई। उन्होंने बोर्ड को सख्त रुख अपनाने के निर्देश जारी किए है। अब PCB हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो PCB पाकिस्तान के कानून मंत्रालय के संपर्क में है और इसको लेकर कानूनी सलाह भी ले रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले को लेकर पाकिस्तानी बोर्ड कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में जाने का विचार रहा है। ये वो कोर्ट है, जहां दुनियाभर के खेल मामलों से जुड़े मुकदमे लड़े जाते हैं।
पाकिस्तान की इस बौखलाहट पर भारत के सीनियर जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया ने धमाकेदार ट्वीट किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा–
कुछ जल रहा है… पाकिस्तान ICC की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पाकिस्तान न आने पर बहुत परेशान है, इसी लिए वो इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में जाने की तैयार कर चुका है, जाहिर सी बात है पाकिस्तान को इस मसले पर न तो ICC का सपोर्ट मिलेगा और न ही अंतराष्ट्रीय समुदाय का, ऐसे में पाकिस्तान एक बार फिर अलग थलग पड़ जाएगा. #ICC #BCCI #PCB #सुरक्षा_स्थिति #चैंपियंस_ट्रॉफी #ChampionsTrophy #ChampionsTrophy2025
…तो पाकिस्तान को अरबों का नुकसान होगा
पाकिस्तान किस कदर इस मसले को लेकर अलग-थलक हो गया है कि वो इस वक्त ये भी सोचने की क्षमता खो बैठा कि उसके हाइब्रिड मॉडल वाले थ्योरी से उसको अरबों का नुकसान होगा। जबकि पाकिस्तान खुद आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। दरअसल, अगर ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया गया या फिर पूरा टूर्नामेंट ही शिफ्ट किया गया तो वो चैम्पियंस ट्रॉफी का बॉयकॉट करेगा। पीसीबी के ऐसा करने से पाकिस्तान को अरबों का नुकसान हो सकता है।