क्या है पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान के दुबई में गिरफ्तारी के पीछे की सच्चाई?
Rahat Fateh Ali Khan Arrest News Update: क्या वाकई पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
Rahat Fateh Ali Khan Arrest News Update: क्या वाकई में दुबई एयरपोर्ट (Dubai Airport) पर पाकिस्तान (Pakistan) के मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में राहत फतेह अली खान की दुबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए जाने की खबर चल रही है। हालांकि अब खुद सिंगर राहत फतेह अली खान ने दुबई में अपनी गिरफ्तार होने की खबरों का खंडन किया है।
दरअसल, पाकिस्तानी चैनल जियो टीवी के हवाले से ये खबर सामने आई थी कि मानहानि के एक केस में दुबई पुलिस ने राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार किया है। सोमवार सुबह ही फतेह अली खान एक म्यूजिक इवेंट के लिए लाहौर से दुबई पहुंचे थे। वहीं, सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी की खबर वायरल होने के बाद उन्होंने खुद इसका खंडन किया है और कहा है कि लोग अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।
officialrfakworld नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से सिंगर की टीम ने एक नोट जारी कर कहा कि राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी को लेकर चल रही खबरें फर्जी और निराधार हैं। वहीं सिंगर ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वो कहते देखे जा रहे हैं कि मैं दुबई अपने गाने की रिकॉर्डिंग के लिए आया हुआ हूं. और यहां सबकुठ ठीक है। मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि ऐसी घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा दुश्मन सोच रहे हैं। बता दें कि राहत फतेह अली खान ने पाकिस्तान के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी कई सुपरहीट गाने गाए हैं।