Nia Sharma Hot and Bold Photos : छोटे पर्दे के जरिये घर घर पहचान बनाने वाली निया शर्मा (Nia Sharma) रियल लाइफ में बेहद हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस हैं. अगर उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स को चेक किया जाए तो वहन उनकी बोल्ड और हॉट तस्वीरों की भरमार मिल जायेगी.
तो आइये शुरू करते हैं… BOLD तस्वीरों से जर्नी…
Nia Sharma को छोटे पर्दे की अभिनेत्री कहना उनके अभिनय का मखौल उड़ाने जैसा लग सकता है.
इसलिए उन्हें अभिनेत्री कहना ज्यादा अच्छा होगा.
17 सितम्बर 1990 को जन्मी Nia Sharma की विकिपीडिया प्रोफाइल चेक किया जाए तो उनको नेहा शर्मा के नाम से भी जानते हैं.
Nia Sharma एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, काली: एक अग्निपरीक्षा, इश्क़ में मर जावां जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं और घर घर अपनी पहचान बनाई हुई है.
Nia Sharma फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी के सीजन 8 में प्रतिभागी रह चुकी हैं.
वह एक Twist नाम की वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं.
घर घर पहचान बनाने वाली Nia Sharma रियल लाइफ में काफी बोल्ड एक्ट्रेस हैं.
उनकी सोशल मीडिया अकाउंट इसकी जीती जागती बानगी हैं.
सोशल मीडिया पर पर्दे से इतर वह काफी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
अगर सिर्फ उनके इंस्टाग्राम की बात करें तो Nia Sharma के इंस्टाग्राम पर 5.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं.