वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकील रूडी गिउलियानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी हरकत देखकर आपभी छी ची करने से खुद को रोक नहीं पायेंगे. इससे पहले भी रूडी गिउलियानी का कई ऐसे ही कारनामे सामने आते रहे हैं, लेकिन इसबार वाल तो कुछ हद से ही पार हो गया है.
दरअसल पूरा मामला एक प्रेस वार्ता के दौरान का है जब ट्रंप के कई कानून जानकारों की एक प्रेस वार्ता चल रही थी उसी दौरान पीछे बैठे रूडी गिउलियानी ने अपने रुमाल से अपनी नाक पोंछते हैं और फिर से उसी तरफ से अपने चेहरे को पोंछ लेते हैं. यह प्रेस वार्ता चुनाव में कथित धोखाधड़ी के आरोप लगाये जाने के बाद हो रही थी. जिसमें ट्रंप के वकील रूडी गिउलियानी भी मौजूद थे. जहाँ उन्हें छींक आती है तो वह रुमाल निकाल कर अपनी नाक पोंछते हैं और फिर उसे रुमाल को पलटकर अपना चेहरा पोंछ लेते हैं. इस घटना को लोगों ने पकड़ लिया और उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. फिलहाल यह कोई पहला मौका नहीं है जब रूडी गिउलियानी ने ऐसा कुछ किया हो. इससे पहले प्रेस वार्ता के दौरान उनके बालों से हेयर डाई निकल रही थी और वह प्रेस वार्ता के बैठे ही रहे. शायद रूडी गिउलियानी डाई लगाने के बाद उसे धोना भूल गये होंगे.