कांग्रेस नेताओं ने लिया दिल्ली चांदनी चौक में लगी आग का जायजा, ‘आप’ औऱ भाजपा के घेरा
दिल्ली के चांदनी चौक मारवाड़ी बाजार में लगी आग के बाद कांग्रेस नेता मुदित अग्रवाल और जेपी अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी और भाजपा पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा कि जनता का जो नुकसान हुआ है उसपर बयानबाजी कर मामले से बचने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं.
Journalist India : दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा के मारवाड़ी कटरा इलाके में 13 जून को कई दुकानों में भीषण आग लग गई थी, इस भीषण आग में लगभग 50 दुकानों में करोड़ों का नुकसान हुआ। जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल के साथ दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल मौके का जायजा लेने चांदनीचौक पहुंचे. उन्होंने वहां हादसे के शिकार व्यापारीयों एवं स्थानीय निवासियों से उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना साथ ही उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. इसी बीच जय प्रकाश अग्रवाल ने आए दिन चांदनी चौक विधानसभा में आग लगने की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए केन्द्र सरकार औऱ दिल्ली सरकार को घेरा, उन्होंने कहा कि आए दिन ऐसी घटनाओं के होने के बाद भी दिल्ली सरकार औऱ केन्द्र सरकार ने इस समस्या का समाधान खोजने की कोशिश नहीं की, चांदनी चौक में आग लगना बहुत गंभीर विषय है, यहां छोटी गलियां होने के चलते फायर ब्रिगेड का आना अपने आप में एक चुनौती है, वहीं कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल ने पीड़ितों की ओर से केंद्र एवं दिल्ली सरकार से मुआवजे की मांग भी की है.
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल ने उठाए सवाल
इसी बीच चांदनी चौक का जायजा लेने पहुंचे मुदित अग्रवाल ने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी के चांदनी चौक विधायक और चांदनी चौक के पूर्व सांसद को आरोपों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा कि चांदनी चौक में आग लगने की समस्या कोई नई समस्या नहीं है, ऐसे मौकों पर केंद्र और दिल्ली सरकार के स्थानीय विधायक और सांसद बयानबाजी कर अपनी जवाबदेही से भाग रहे हैं, परन्तु दोनों सरकारें आग की समस्या का समाधान करने में विफल साबित हुई हैं
बिजली के खुले तारों को बताया जिम्मेदार
चांदनी चौक विधानसभा में बिजली के खुले तारों के कारण आये दिन यहाँ आग लगती रहती है पर दोनों सरकारें मूक बनी बैठी है-मुदित अग्रवाल
चांदनी चौक के मारवाड़ी कटरा बाजार में में लगी आग इतनी भीषण थी की दमकल की 40 गाड़ियों ने इस आग को बुझाया, आग के कारण कई बिल्डिंगों और दुकानों के गिरने से दमकल कर्मियों को काफी मशक्खत करनी पड़ी.