Weather : ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार… दिल्ली का दम घुट रहा, जानें आपके इलाके का AQI

Weather : दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू किया गया है। हालांकि, इसके बावजूद वायु गुणवत्ता में खास सुधार नहीं हुआ...

Weather : दिल्ली में ठंड ने धीरे-धीरे दस्तक देनी शुरू कर दी है, लेकिन वायु प्रदूषण का संकट अब भी बरकरार है। 2024 का लगभग हर महीना तापमान के नए रिकॉर्ड तोड़ता रहा, और इस बार नवंबर भी अपवाद नहीं रहा। पिछले पांच सालों की तुलना में इस साल का नवंबर सबसे गर्म साबित हुआ है। आमतौर पर महीने के अंत में ठंड का असर बढ़ता है, लेकिन बारिश और बर्फबारी की कमी के चलते इस बार तापमान सामान्य से अधिक रहा। शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, साथ ही हल्के कोहरे की संभावना भी जताई गई है।

प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए ग्रेप 4 लागू

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू किया गया है। हालांकि, इसके बावजूद वायु गुणवत्ता में खास सुधार नहीं हुआ। पिछले कुछ दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से थोड़ा नीचे दर्ज किया गया है। हालात गंभीर होने पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं, निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है, और बीएस-4 इंजन वाले वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।

दिल्ली-एनसीआर के AQI स्तर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में AQI 350, ग्रेटर नोएडा में 267, नोएडा में 372, गुरुग्राम में 254, गाजियाबाद में 326 और फरीदाबाद में 175 दर्ज किया गया। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बवाना का AQI 405, मुंडका का 408, आनंद विहार का 377, जहांगीरपुरी का 404, द्वारका सेक्टर 8 का 368, और पंजाबी बाग का 394 रहा।

हालांकि, GRAP-4 लागू होने के बाद दिल्ली के प्रदूषण स्तर में मामूली गिरावट देखने को मिली है, लेकिन स्थिति अब भी चिंताजनक है। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाल ही में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को प्रदूषण नियंत्रण में नाकामी पर फटकार लगाई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.