Dengue : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू का प्रकोप जारी, 4533 केस और 3 मौतें इस साल दर्ज
Dengue : डेंगू एक गंभीर वायरल संक्रमण है, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इस बीमारी में तेजी से प्लेटलेट्स घटने लगते हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में ही डेंगू के 472 नए मामले सामने आए हैं.
Dengue : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में ही डेंगू के 472 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस साल का कुल आंकड़ा 4533 तक पहुंच गया है। इस साल डेंगू से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, यह जानकारी दिल्ली नगर निगम द्वारा दी गई है।
कैसे होता है डेंगू
डेंगू एक गंभीर वायरल संक्रमण है, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इस बीमारी में तेजी से प्लेटलेट्स घटने लगते हैं, जिससे मरीज की हालत बिगड़ती है और अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ जाती है। गंभीर स्थिति में डेंगू जानलेवा भी साबित हो सकता है। डेंगू के सामान्य लक्षणों में तेज बुखार, उल्टी, और सिर दर्द शामिल हैं।
डेंगू से प्लेटलेट्स का स्तर तेजी से गिरता है, जो सामान्य रूप से 3-4 लाख तक होता है। डॉक्टरों के अनुसार, प्लेटलेट्स 10 हजार तक गिरने पर मरीज को बेचैनी महसूस होती है और उसकी लगातार निगरानी जरूरी हो जाती है।
472 dengue cases were reported in the last week in Delhi. 3 deaths due to dengue this year so far. A total of 4533 cases have been reported so far this year: Municipal Corporation of Delhi pic.twitter.com/FrhLSYvgRg
— ANI (@ANI) November 11, 2024
डॉक्टरों की सलाह है कि डेंगू के मरीज को विटामिन सी युक्त फल जैसे कीवी, नाशपाती आदि देना चाहिए, जो स्वास्थ्य को तेजी से सुधारते हैं। इसके अलावा, लिक्विड डाइट पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मरीज को नारियल पानी, ताजा सूप और घर का बना जूस भी दिया जा सकता है, जिससे उसे जल्दी रिकवरी में मदद मिलती है।
जानें डेंगू के लक्षण
- तेज बुखार
- प्लेटलेट्स कम
- शरीर में दर्द
- डायरिया
- सिरदर्द
- रैशेज
- वॉमिट