Delhi Elections 2025: आखिर आप ने मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज से जंगपुरा क्यों भेजा?
Delhi Elections 2025: Why did AAP send Manish Sisodia from Patparganj to Jangpura?
Delhi Elections 2025: दिल्ली में चुनावी शोर तेज हो चुका है. जहां कांग्रेस गेम से आउट नजर आ रही है तो सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी और बीजेपी खुलकर चुनावी पिच पर खेल रही हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन कैंडिडेट के नाम जरूर तय होने शुरू हो गए हैं.
- अभी तक आम आदमी पार्टी 31 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है
- सोमवार, 9 दिसंबर को आप ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जो बेहद चौंकाने वाली रही
- दूसरी लिस्ट में आप ने 14 सीटों पर नए चेहरे उतारे
- AAP ने मनीष सिसोदिया और राखी बिडलान की सीट भी बदल दी
- मनीष सिसोदिया को जंगपुरा भेज दिया और उनकी पटपड़गंज सीट से टिकट अवध ओझा को दे दिया
- राखी बिड़लान की मंगोलपुरी की जगह इस बार मादीपुर भेज दिया
इस लिस्ट के रिलीज होते ही कई सारे सवाल उठने लगे. सबसे पहले तो बीजेपी ने ही आप और मनीष सिसोदिया को घेरना शुरू कर दिया. एक के बाद एक कई ट्वीट्स बीजेपी दिल्ली के आधिकारिक X हैंडल से किए गए….
जैसे-
मनीष सिसोदिया की एक फोटो शेयर करते हुए इस ट्वीट में लिखा-
10 साल चलता रहा भ्रष्टाचार का खेल
इसलिए पहुंचा था सिसोदिया जेल
AAP ने तोड़ दिया पटपड़गंज से मेल
#AAP_के_भगोड़े
एक अन्य ट्वीट में बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा सवाल पूछते हैं कि-
वहीं, एक और वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी लिखती है-
जब अच्छा काम किया था तो डरकर सीट छोड़कर भागने की क्या ज़रूरत थी..?🤔
#AAP_के_भगोड़े
वहीं, एक अन्य ट्वीट में बीजेपी लिखती है-
भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के खिलाफ पटपड़गंज जागा घोटालेबाज सिसोदिया सीट छोड़कर भागा #AAP_के_भगोड़े
जब अवध ओझा की आप में एंट्री हुई थी, उसी वक्त बीजेपी की तरफ से ये कह दिया गया था कि वो सिसोदिया को रिप्लेस करने वाले हैं. उनकी जगह पटपड़गंज से आम ओझा को टिकट देने वाली है और वैसा हुआ था. हालांकि सवाल ये है कि आखिरकार वो कौन-कौन सी वजहें ही, जिस कारण सिसोदिया का सीट बदल दी गई…चलिए वो भी जानते हैं…
अब सवाल है कि आखिरकार आप ने सिसोदिया को पटपड़गंज से जंगपुरा क्यों भेज दिया? इसके लिए पिछले चुनाव के रिजल्ट पर एक नजर डालनी होगी. दरअसल पिछले चुनाव में पटपड़गंज सीट पर वो बेहद कम मार्जिन से बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी से चुनाव जीते थे….कई राउंट में तो वो पिछड़ भी गए थे…किसी तरह से उन्होंने करीब 3 हजार वोटों से जीत हासिल की थी…. पटपड़गंज सीट के वोटरों को समझते तों
- पटपड़गंज में उत्तराखंड और पूर्वांचली वोटरों की तादाद सबसे अधिक है.
- बीजेपी एक बार फिर रविंद्र नेगी को यहां से अपना उम्मीदवार बना सकती है.
- हो सकता है इसी कारण AAP ने पूर्वांचल से आने वाले अवध ओझा को इस बार पटपड़गंज से मैदान में उतारा है.
जंगपुरा क्यों भेजे गए सिसोदिया?
दरअसल, जंगपुरा सीट मनीष सिसोदिया के लिए अनुकूल सीट मानी जा रही है, क्योंकि इस विधानसभा में एक तरफ निजामुद्दीन बस्ती और दरियागंज जैसे अल्पसंख्यक बहुल इलाके हैं, वहीं दूसरी ओर भोगल जैसे सिख बहुल इलाके हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में सराय काले खां और किलोकरी जैसे गांव भी पड़ते हैं. इस तरह की मिक्स्ड आबादी वाले विधानसभा क्षेत्र को मनीष सिसोदिया के लिए सुरक्षित माना जा रहा है. हालांकि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा इसका आभास पहले ही लगा चुके थे. जिस दिन अवध ओझा की एंट्री आप में हुई. उसी दिन उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसने उन्होंने लिखा था कि आप सिसोदिया को किसी मुस्लिम बहुल्य इलाके से चुनावी मैदान में उतारेगी और ओझा को पटपड़गंज से टिकट मिलेगा. अपने इस एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि-
ऐसे में आपको क्या लगता है कि बीजेपी से हार के डर से आप ने मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज से जंगपुरा भेजा है या फिर ये आप की कोई रणनीति का हिस्सा है. जर्नलिस्ट इंडिया के साथ शेयर करिए अपनी राय.