जेल में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली हाईकोर्ट ने ED की याचिका के बाद लगाई रोक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल की रिहाई को लेकर आम आदमी पार्टी और आप समर्थकों में मायूसी छागई है.
Arvind Kejriwal News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर ED की याचिका के बाद रोक लगा दी. ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर स्टे लगाने की अपील को लेकर हाई कोर्ट ने अगले हफ्ते सोमवार या मंगलवार को आगे फैसला देने की बात कही है. कोर्ट के उसी ऑर्डर के बाद ही ये तय हो पाएगा कि जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई होगी या नहीं.
न्यूज ऐजेंसी ANI को दिए एडवोकेट एसवी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है अब कोर्ट का अंतिम आदेश 2-4 दिनों में आएगा, साथ ही केजरीवाल की जमानत याचिका रद्द करने पर बाद में सुनवाई होगी, इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है.
आम आदमी पार्टी के साथ समर्थकों में भी छाई मायूसी
अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर फिलहाल के लिए हाईकोर्ट की रोक के बाद आम आदमी पार्टी समर्थकों में मायूसी छा गई है. और आम आदमी पार्टी लगातार ईडी पर हमलावर है.