डेस्क: जब आपकी किस्मत अच्छी हो और यमराज का ध्यान पर पर न हो तो कोई भी बड़ी से बी दी बीमारी आपका बाल भी बांका नहीं बिगाड़ सकती है. ऐसा ही कुछ राजस्थान में एक ब्रिटिश मोल के नागरिक के साथ हुआ. उसके ऊपर एक से बढ़कर एक बीमारी ने हमला किया लेकिन वह सभी को मात देता गया.
पूरा मामला राजस्थान का है. जहाँ एक ब्रिटिश मूल के नागरिक इयान जोनस को पहले डेंगू को उसके बाद उन्हें मलेरिया ने अपनी गिरफ्त में ले लिया. इस दोनों बीमारियों से वह बाहर निकल ही पाए थे कि इयान जोनस को दुनियाभर में मौत का तांडव मचाये कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया. कुदरत का कहर उनपर यहीं नहीं रुका. इयान जोनस ने डेंगू मलेरिया की तरह कोरोना वायरस को भी हरा दिया तो इयान जोनस को जोधपुर में एक कोबरा सांप ने काट लिया. इसके बाद उन्हें जोधपुर के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. हैरानी की बात यह है कि इयान जोनस ने कोबरा के जहर को भी मात दे दी. अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक तातर ने कहा, ‘इयान जोनस को सांप द्वारा काटे जाने के बाद अस्पताल लाया गया था. शुरुआती जांच में उनके कोरोना पॉजिटिव (दूसरी बार) होने का भी शक हुआ लेकिन जांच में वो नेगेटिव पाए गए. उनके अंदर सांप के काटने के सभी लक्षण दिख रहे थे. उनकी दृष्टि कमजोर हो गई थी, वो मुश्किल से चल पा रहे थे. उनका इलाज के बाद उन्हें कुछ ही दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. अब खबर है कि इयान जोनस जल्द ही अपने देश लौटेंगे. उनके बेटे सैब जोनस ने कहा, ‘मेरे पिता एक फाइटर हैं. देश में कोरोना वायरस फैलने के बाद वह अपने देश लौट नहीं सके थे. इसी दौरान वह तमाम बीमारियों की जद में आ गये. फिलहाल इयान जोनस अपने परिवार के साथ जल्द ही स्वदेश लौटेंगे.