Bollywood Actress Sanya Malhotra (सान्या मल्होत्रा) की कॉमेडी के डोज से भरपूर फिल्म आने वाली है. फिल्म का अनाम है पगलैट (Pagglait). पहले खबर थी कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन अब कन्फर्म हो गया है कि Sanya Malhotra (सान्या मल्होत्रा) की पगलैट OTT प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. 26 मार्च यानी कि होली से ठीक पहले रिलीज होने वाली पगलैट का टीजर जारी हो चुका है.
एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो तो लोगों ने पूछा: चश्मा पहनकर कौन नहाता है….
टीजर को देखकर ही आपको हँसी छूट जायेगी. पगलैट में एक्ट्रेस Sanya Malhotra (सान्या मल्होत्रा) ने एक संध्या नाम की लड़की का किरदार निभाया है.
View this post on Instagram
जिसमें संध्या के पति का निधन हो जाता है, शादी के पाँच माह बाद ही पारी के मर जाने पर भी उन्हें रोना नहीं आता है. जबकि बचपन में उनकी बिल्ली की मौत पर वह तीन दिन तक रोई थी और कुछ खाया भी नहीं था. लेकिन यहाँ पति की मौत के बाद उन्हें भूख तो दबा के लग रही है.
8 करोड़ व्यापारियों का Bharat Bandh: कई जगह किसानों ने बर्बाद की अपनी फसल…
इस फिल्म में Sanya Malhotra (सान्या मल्होत्रा) के साथ सयानी गुप्ता, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, मेघना मलिक और मिर्जापुर वाले राजेश तैलंग अहम किरदारों में हैं. Sanya Malhotra की पगलैट 26 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.