नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी 20, वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बताया कि कैसे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए प्रेशर फ्री हुए हैं.
बतादें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20, वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है. जोकि 29 नवम्बर से शुरू हो रही है. इन मैचों के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है और अभ्यास में जुटी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोरोना काल में पहला मुकाबला होने जा रहा है. जहाँ आईपीएल में खेलने के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है. भारतीय दल के और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी रणनीति को लेकर कहा है कि वह आईपीएल खेलने के बाद खुद को प्रेशर मुक्त महसूस कर रहे हैं. आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी ने बताया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन के बाद अच्छी लय में हैं, जिससे वह बिना किसी दबाव के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी टेस्ट श्रृंखला के लिये तैयारी कर पाये. शमी का यह आईपीएल सत्र सर्वश्रेष्ठ रहा. जहाँ उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिये खेलते हुए सत्र में 20 विकेट चटकाये. शमी ने कहा, ‘आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिये मेरे प्रदर्शन ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया और मुझे सही स्थिति में पहुंचा दिया.’शमी को लगता है कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन ने उन पर से दबाव हटा दिया. आगे उन्होंने कहा कि, ‘सबसे बड़ा फायदा यह है कि मैं अब बिना किसी दबाव के आगामी श्रृंखला के लिये तैयारी कर सकता हूं. मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है. मैं इस समय काफी सहज हूं. मैंने लॉकडाउन में अपनी गेंदबाजी और अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. आपको बतादें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सभी फॉर्मेट के मैचों में मोहम्मद शमी को जगह मिली है. दोनों देशों के बीच 29 नवम्बर से सीरीज का आगाज हो रहा है.